Rajasthan News: 12 डाक टिकटों को प्रकाशित कराने के लिए केवल 300 रुपए खर्च आएगा
Rajasthan News: आज भी डाक टिकटों की अपनी अलग पहचान है। डाक टिकट के उपर किसी विशेष शख्सियत की तस्वीर ही आपको देखने के लिए मिलती होगी, लेकिन क्या आपने सोचा है यदि आपकी तस्वीर डाक टिकट के उपर प्रकाशित हो जाए। आपको ऐसा अंसभव लगता होगा, लेकिन अब आपके इस सपने को डाक विभाग साकार करने जा रहा है।
डाक विभाग ने माय स्टांप योजना के तहत किसी भी व्यक्ति या उद्योग व्यापार की फोटो प्रकाशित करने की योजना शुरू कर दी है। प्रधान डाकघर में माय स्टांप योजना के तहत अपनी फोटो सहित 12 स्टांप डाक विभाग से अंकित करा सकते हैं, जिसे आप किसी को उपहार के तौर पर भी भेंट कर सकते हैं। कुछ लोगों को डाक टिकट संग्रह करने का शौक होता है। वह भी इसे संग्रह कर अपने पास रख सकते हैं।
12 डाक टिकटों को प्रकाशित कराने के लिए केवल 300 रुपए खर्च आएगा, जिसके बाद वह डाक टिकट आपके हो जाएंगे। इन टिकटों को आप चिट्टी पर अपने फोटोयुक्त स्टांप टिकट लगाकर भेज सकते हैं। इनका कोई शुल्क नहीं लगेगा। धौलपुर के अंतर्राष्ट्रीय डाक टिकट संग्रहकर्ता अजय गर्ग ने रोहित गुर्जर को माई स्टाम्प भेंट की। जन्मदिन या फिर शादी की सालगिरह की तस्वीर भी टिकट पर प्रकाशित हो सकती है।