अयोध्या का राम मंदिर... इससे पहले पुराना संसद भवन और उससे भी पहले दिल्ली का लाल किला। इन जैसी देश की करीब 100 से भी अधिक प्रमुख इमारतों को पत्थर देने वाला धौलपुर जिले का डौमपुरा गांव इन दिनों दर्द और बेबसी की कहानी कह रहा है।
धौलपुर. अयोध्या का राम मंदिर… इससे पहले पुराना संसद भवन और उससे भी पहले दिल्ली का लाल किला। इन जैसी देश की करीब 100 से भी अधिक प्रमुख इमारतों को पत्थर देने वाला धौलपुर जिले का डौमपुरा गांव इन दिनों दर्द और बेबसी की कहानी कह रहा है। रेड स्टोन के नाम से विख्यात इस पत्थर को खदान से निकालने में लगे कई श्रमिकों के जान से हाथ धोने के बाद आश्रित परिवार को सरकारी सहायता के अभाव में खाने तक के लाले हैं।
जिले के सरमथुरा क्षेत्र में गांव डौमपुरा में आधी उम्र में ही कई लोगों की जिंदगी के लिए यह पत्थर काल बन गया है। इन खदानों में सिलिका युक्त धूल और पत्थरों के बारीक कण के कारण होने वाली सिलिकोसिस बीमारी से यहां श्रमिक अपनी जिंदगी को गंवा रहे हैं। सरकार योजनाओं से लाभ पहुंचाने का दावा भले ही करती हो लेकिन यहां परिवारों को कोई सहायता नहीं मिली। केवल पेंशन के सहारे विधवा महिलाएं परिवार को पालन-पोषण कर रही हैं। ये स्थिति यहां हर पांचवे घर की है।
आदमी चला गया, अब बेटों को नहीं गंवाना
दो हजार की आबादी वाले गांव डौमपुरा में दर्जनों महिलाएं इस बीमारी के चलते विधवा हो चुकी हंै। जो इन पत्थर के खदानों का जख्म झेल रही हैं। पति की मौत के बाद भी ये परिवार यहीं काम करने पर मजबूर हैं। सिलिकोसिस पीडि़त भगवान सिंह बताते है कि गांव में ऐसा एकाध ही घर होगा जिसमें सिलकोसिस से पीडि़त व्यक्ति बीमारी का जख्म नहीं झेल रहा है। गांव में भरोसी, भूरा, श्रीपति, बाबू, नत्थी, रामजी, हरीलाल, होरीलाल, रामचरन, बाबू, लाचारी, प्रकाश, पतिराम, मदौला की सिलिकोसिस से मृत्यु तक हो चुकी है वहीं दो दर्जन लोग पीडि़त हैं। गांव में विधवा महिलाओं को सिर्फ पेंशन ही सहारा है। सरकारी सहायता नहीं मिलने के कारण रोजी रोटी चलाने के लिए अगली पीढ़ी को भीमजबूरन फिर इन खदानों में काम करना पड़ रहा है।
पीडि़तों तक नहीं पहुंच रही सहायता
सिलिकोसिस एक दीर्घकालिक फेफड़ों की बीमारी है, जो खदान क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को हो जाती है। प्रदेश में सिलिकोसिस पीडि़त व्यक्ति को सरकार से 3 लाख की सहायता राशि मिलती है। जबकि मृत्यु होने पर 2 लाख रुपए परिवार को सहायता दी जाती है। लेकिन यहां इन परिवारों को ये सहायता नहीं मिल पाई है। गांव की महिलाओं को केवल विधवा पेंशन मिल रही है जो कि नाकाफी है। बतादें जिले में सिलिकोसिस पीडि़त दो से ढाई हजार मरीज हैं।
सुहाग उजड़ा, फिर सिस्टम ने दिया दर्द
अब तक गईं 14 जानें