धौलपुर

Rajasthan News: जानलेवा हमले में युवा कांग्रेस नेता की मौत, आईसीयू में उपचार के दौरान तोड़ा दम

Rajasthan News: राजस्थान में बदमाशों ने एक युवा कांग्रेस नेता की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला है।

3 min read
Mar 13, 2025

Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर जिले में बदमाशों ने युवा कांग्रेस नेता की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। राजाखेड़ा उपखंड कार्यालय और पंचायत समिति के सामने मंगलवार अपराह्न भीड़भाड़ के बीच बदमाशों के प्राणघातक हमले में घायल युवा कांग्रेस के नेता भूपेंद्र सिंह जीवन के संघर्ष में हार गया और आगरा के निजी चिकित्सालय में वेंटिलेटर सपोर्ट पर दम तोड़ दिया।

युवा कांग्रेस नेता की मौत के बाद क्षेत्र में दुख और गुस्से की लहर फेल गई। वहीं, भूपेंद्र सिंह राजपूत की हत्या के बाद कांग्रेस नेताओं ने कानून व्यवस्था को लेकर राजस्थान सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सरकार से दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

शांत व्यवहार के चलते थे लोकप्रिय

भूपेंद्र लंबे समय से कांग्रेस के मीडिया प्रभारी थे। वे जिले के साथ कांग्रेस के लिए राज्य स्तर पर मीडिया सेल में अनेक पदों पर कार्य कर रहे थे। अपने शांत सौम्य व्यवहार के चलते वे खासे लोकप्रिय थे। खासतौर से युवाओं में उनकी अच्छी पकड़ थी।

परिवार में अकेले बेटे थे भूपेंद्र

भूपेंद्र अपने पिता भूरीसिंह के अकेले पुत्र थे उनकी तीन बहनें थीं। उनकी शादी को भी एक दशक हो चुका था, लेकिन अभी तक नि:सन्तान थे। ऐसे में अब उनके परिवार के आंसू थमने के नाम नहीं ले रहे। वहीं नयावास मोहल्ले में भी गमगीन माहोल के चलते चूल्हे नहीं जले।

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने एक्स पर लिखा कि हमारे कांग्रेस परिवार के साथी, युवा नेता भूपेंद्र सिंह राजपूत पर हमला किया गया और उनकी नृशंस हत्या कर दी गई। प्रदेशवासी रोजाना बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था को लेकर असंतुष्ट हैं। पुलिस को दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए। भूपेंद्र के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर उन्हें यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भूपेंद्र सिंह की हत्या पर दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि राजस्थान युवा कांग्रेस के साथी भूपेंद्र सिंह राजपूत की निर्मम हत्या अत्यंत दुःखद है और इस हमले की मैं घोर निंदा करता हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं। मैं सरकार से मांग करता हूं कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कठोरतम कार्रवाई की जाए।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एक्स पर लिखा, "राजस्थान प्रदेश यूथ कांग्रेस के नेता भूपेंद्र सिंह राजपूत की दिनदहाड़े हत्या राजस्थान सरकार के अधीन कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति का एक जीता जागता उदाहरण है। भूपेंद्र के लिए न्याय का संघर्ष कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता करेगा।

ये हुआ मामला दर्ज

भूपेंद्र के पिता भूरी सिंह उर्फ गजेन्द्र सिंह पुत्र रामचरन ने मामला दर्ज करवाया है कि देवीसिंह पुत्र नायकसिंह निवासी नयावांस राजाखेड़ा, तपेन्द्र पुत्र हरीसिंह निवासी हाट मैदान राजाखेड़ा, रंजीत पुत्र प्रमोद निवासी समोना थाना राजाखेड़ा व 4-5 अज्ञात व्यक्ति ने मेरे पुत्र भूपेन्द्र पर लाठी सरिया रौड से जानलेवा हमला किया। जिससे उसके सिर, छाती, हाथों, पैरों में गम्भीर चोटें आई। जिसका इलाज के दौरान निधन हो गया। आरोपी अपराधिक किस्म के हार्डकोर क्रिमिनल हैं। पहले भी इनके विरुद्ध गम्भीर मुकदमा दर्ज हो चुके हैं।


यह भी पढ़ें

Also Read
View All

अगली खबर