डिंडोरी

चोर गिरोह का सरगना निकला भाजपा नेता, सरकारी ऑफिसों से चुराता था कंप्यूटर

MP BJP Leader Wife Murder Case: मध्य प्रदेश बीजेपी नेता दशरथ राठौर सरकारी ऑफिसों से करता था कंप्यूटर चोरी, कई मामलों में केस दर्ज, पुलिस ने खोला भाजपा नेता के गुनाहों का चिट्ठा...

2 min read
May 08, 2025
MP BJP Leader Wife Murder Case

MP BJP Leader Wife Murder Case: पत्नी की मौत के मामले (MP BJP Leader Wife Murder Case) में जेल गया भाजपा नेता दशरथ राठौर (Dashrath Rathaur) चोर गिरोह का सरगना निकला, उसका गिरोह सरकारी ऑफिस (MP Government Office) से कम्प्यूटर चोरी करता था।

यहां पढ़ें पूरा मामला


डिंडौरी में भाजपा नेता की पत्नी का शव फंदे पर लटका मिला। उसने ससुराल कॉल कर बताया कि संगीता मर गई है। जिसके बाद दशरथ के घर पहुंचे उसके माता-पिता और परिजनों ने आरोप लगाया कि वह पांच लाख रुपए मांग रहा था, रुपए नहीं देने पर उसने बेटी की हत्या कर दी। इस पूरे घटनाक्रम की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दशरथ को गिरफ्तार कर लिया। यह वारदात शनिवार रात करीब 7.30 बजे की बताई गई।

तीन साल पहले हुई थी शादी


बता दें कि दशरथ भाजपा पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक मोर्चा का जिला अध्यक्ष और उप सरपंच है। वह सिटी कोतवाली क्षेत्र के सरहरी बिछिया का रहने वाला है। वह पेशे से एक आर्टिस्ट है और मूर्तियां बनाता है। उसकी खुद की प्रिंटिंग प्रेस भी है। तीन साल पहले उसकी शादी देवलपुर गांव की रहने वाली संगीता से हुई थी, जो उससे 16 साल छोटी थी। शादी के बाद संगीता भी दुकान के कामों में उसकी मदद करती थी।

दशरथ को भेजा जेल


निरीक्षक दुर्गा प्रसाद के मुताबिक परिजनों के बयान के आधार पर केस दर्ज कर दथरथ राठौड़ को जेल भेज दिया गया है। उसके खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया गया है।

पुलिस ने खंगाला पुराना चिट्ठा

पुलिस ने भाजपा नेता दशरथ की पुरानी करतूतों का चिट्ठा निकाला, तो सामने आया कि वह सरकारी ऑफिस से कम्प्यूटर चुराता था। वह चोर गिरोह का सरगना था। यही नहीं उसके खिलाफ 2007 में 10 मामले दर्ज हैं, वहीं 2019 में एसडीएम कोर्ट से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई का सामना भी वह कर चुका है। उसकी चोर गैंग के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। जब उस पर पुलिस का शिकंजा कसा तो वह बीजेपी का नेता बन गया।


Updated on:
08 May 2025 01:46 pm
Published on:
08 May 2025 01:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर