रोग और उपचार

सांसद की मांग के बाद मंत्री ने दिया आश्वासन, किरंदुल डैम प्रभावित लोगों को मिलेगा मुआवजा

बीते दिनों किरंदूल में डैम टूटने के बाद अपनी जिंदगीभर की जमा पूंजी से तैयार किए आशियाने हो हुए नुकसान का दर्द झेल रहे परिवार के कुछ राहत की खबर है। दरअसल इस मुद्दे को लेकर शुक्रवार को बस्तर संासद ने दिल्ली में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री से मुलाकात की है।

2 min read
Aug 05, 2024
  • मुआवजा दिलाने दिल्ली पहुंचकर विभागीय मंत्री से मिले बस्तर सांसद महेश कश्यप
  • केंद्रीय कोयला एवम खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने दिया आश्वासन कहा मिलेगा हक
  • जगदलपुर. बीते दिनों किरंदूल में डैम टूटने के बाद अपनी जिंदगीभर की जमा पूंजी से तैयार किए आशियाने हो हुए नुकसान का दर्द झेल रहे परिवार के कुछ राहत की खबर है। दरअसल इस मुद्दे को लेकर शुक्रवार को बस्तर संासद ने दिल्ली में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने यहां हुई घटना की विस्तार से जानकारी दी और पीडि़त परिवारों को मुआवजा दिलाने की मांग की। केंद्रीय मंत्री ने इस पर आश्वासन दिया है।

बस्तर सांसद ने घटना की विस्तार से दी जानकारी
बस्तर सांसद ने महेश कश्यप ने बताया केंद्रीय मंत्री से उनकी मुलाकात तो उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों उनके लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल में अतिवृष्टि के चलते किरंदुल में स्थित एनएमडीसी का डैम टूट गया था, जिसके चलते ऊपर से डैम का पानी सहित लोह पत्थर नीचे बसे शहरों की ओर बाढ़ के रूप में फैलता चला गया। इस दौरान रास्ते में पडऩे वाले घरों को नुकसान पहुंचाते हुए आगे बढ़ा। इसमें क्षेत्रवासियों की कई वाहने भी बहती चले गयी, जिसके कारण कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। निचली क्षेत्रो में जमीनों पर खेती किसानी करके अपने व अपने परिजनों का जीवन यापन करने वाले कई गांवों के लोगो के खेतों में आयरन का पानी जमा होने से उनके खेतो को काफी हानि हुई हैं। इस इलाको के खेतों के ऊपर लोहे की डस्ट काला कीचड़ बनकर जम गया है। गांव के आदिवासी किसान भाईयो को अब तक एनएमडीसी की तरफ से कोई सुविधा नही मिली हैं। उनके खेत हमेशा के लिए बर्बाद हो गए हैं।

क्या कहा केंद्रीय मंत्री ने
सांसद महेश कश्यप की मांग पर केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने उन्हें पूरा आश्वासन देते हुए कहा कि पीडि़त परिवारों को उनका हक मिलेगा। इस घटना से पीडि़त लोगों को मुआवजा प्रदान किया जाएगा। मोदी सरकार किसानो को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए संकल्पित है। जल्द ही इस दिशा में कार्रवाई की जाएगी और पीडि़त परिवारों की हर संभव मदद व सहायता प्रदान की जाएगी।

Also Read
View All

अगली खबर