रोग और उपचार

बीपी की दवा डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद, आंखों की रोशनी भी रहती है सुरक्षित

जोधपुर . ब्लड प्रेशर में काम आने वाली नेफ्रोनिल दवा डायबिटिक रोगियों के लिए फायदेमंद है। नेफ्रोनिल डायबिटीज रोगियों की आंखों की रोशनी को कम होने से बचाती है। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग की ओर से एम्स जोधपुर के साथ मिलकर किए गए शोध में यह खुलासा हुआ है। शोधकर्ताओं ने डायबिटीज से […]

2 min read
Jun 23, 2024
Diabetes Patients

जोधपुर . ब्लड प्रेशर में काम आने वाली नेफ्रोनिल दवा डायबिटिक रोगियों के लिए फायदेमंद है। नेफ्रोनिल डायबिटीज रोगियों की आंखों की रोशनी को कम होने से बचाती है। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग की ओर से एम्स जोधपुर के साथ मिलकर किए गए शोध में यह खुलासा हुआ है। शोधकर्ताओं ने डायबिटीज से ग्रसित चूहों पर यह प्रयोग किए। इसके अच्छे परिणाम मिलने के बाद अब डॉक्टर गहन अध्ययन के बाद नेफ्रोनिल का उपयोग रोगियों पर कर सकते हैं।

पुरानी ड्रग है नेफ्रोनिल

यह शोध जेएनवीयू के प्राणी शास्त्र विभाग के डॉ. हीराराम, एम्स बायोकेमेस्ट्री विभाग के धर्मवीर यादव सहित अन्य शोधकर्ताओं ने किया है। यह शोध अमरीका के विले पब्लिकेशन ने अपने जर्नल बायोटेक्नोलॉजी एण्ड एप्लायड बायोकेमेस्ट्री में प्रकाशित किया है। दरअसल नेफ्रोनिल ब्लड प्रेशर में काम आने वाली पुरानी ड्रग है। वर्तमान में डॉक्टर इसका बहुत कम उपयोग करते हैं।

BP Medication

दवा का प्रयोग: तीन एंजाइमों को बाधित कर डायबिटीज बढ़ने से रोकती है

डायबिटिक मरीजों की आंखों में रेटिना की रक्त वाहिकाएं फट जाती हैं और धीरे-धीरे रोशनी चली जाती है। रेटिनोपैथी के लिए तीन एंजाइम जिम्मेदार हैं। एल्डोलेज रिडक्टेज ग्लूकोज बढ़ाता है। एसीई-2 एंजाइम रक्त वाहिकाओं पर केपेलरी प्रेशर बढ़ाता है। डीपीपी-4 इंसुलिन का स्राव रोकता है। नेफ्रोनिल तीनों एंजाइमों को बाधित कर देती है। इससे आंखें स्वस्थ रहती है।

उम्र के साथ डायबिटीक मरीजों को सर्वाधिक परेशानी इस बीमारी के कारण होने वाली अन्य बीमारियों से होती है। नेफ्रोनिल आंखों की रोशनी बनाए रखने में बेहतर साबित हुई है।डॉ. हीराराम, प्राणीशास्त्र विभाग, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

Updated on:
23 Jun 2024 12:05 pm
Published on:
23 Jun 2024 12:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर