डूंगरपुर

Rajasthan Murder: पत्नी से विवाद के बाद बौखलाया पति, शराब के नशे में सरिए से पीटा, हो गई मौत

Murder in Dungarpur: थानाधिकारी राकेश कटारा ने बताया कि सूचना पर चौरासी पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को लेकर जिला चिकित्सालय आई। यहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

less than 1 minute read
फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान के डूंगरपुर के चौरासी थाना पुलिस ने भीण्डा गांव में पति द्वारा पत्नी को लोहे के सरिए से पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी रिपोर्ट में मृतका के भाई झिंझवा बिछीवाड़ा निवासी शंकर यादव ने बताया कि बहन कमला का विवाह भीण्डा यादव बस्ती निवासी देवीलाल यादव से किया था।

शादी के बाद देवीलाल शराब पीकर बहन के साथ मारपीट करता था। देवीलाल रात को शराब पीकर घर आया। इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान देवीलाल ने कमला को लोहे के सरिए से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान कमला के चीखने की आवाजें भी सुनाई दीं। शनिवार सुबह कमला के मृत अवस्था में जमीन पर पड़ी होने की सूचना पुलिस को दी।

यह वीडियो भी देखें

गिरफ्तार करने की मांग

थानाधिकारी राकेश कटारा ने बताया कि सूचना पर चौरासी पुलिस मौके पर पहुंची और कमला को लेकर जिला चिकित्सालय आई। यहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष को सूचना दी। सूचना पर पीहर पक्ष मौके पर पहुंचा और पति को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए विरोध करने लगा। पुलिस ने समझाइश कर मामले को शांत किया। पुलिस ने मृतका के भाई की रिपोर्ट पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया।

Also Read
View All

अगली खबर