डूंगरपुर

राजस्थान में मौलाना के घर NIA का छापा, सुबह से शाम तक होती रही पूछताछ, संदिग्ध गतिविधियों का मिला इनपुट

Dungarpur News: एनआईए के 7 से 8 अधिकारियों की टीम दो गाड़ियों से सुबह मौलाना सलमान के घर पहुंची। यहां घर पर पांच घंटे तक पूछताछ करने के बाद टीम उसे सुबह 9 बजे चितरी थाने लेकर पहुंची। जहां शाम तक पूछताछ का दौर चला।

2 min read

NIA Raid In Rajasthan: नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) की टीम ने डूंगरपुर जिले के गलियाकोट कस्बे में शेख वाड़ी मस्जिद के एक मौलाना के यहां छापेमारी की कार्रवाई की। टीम ने यहां सर्च ऑपरेशन के साथ घंटों पूछताछ की एवं उनका मोबाइल भी अपने साथ लेकर गई हैं। इस कार्रवाई को एनआईए की टीम को संदिग्ध गतिविधियों को लेकर मिले इनपुट से जोड़कर देखा जा रहा है।

सुबह पहुंची टीम

एनआईए के 7 से 8 अधिकारियों की टीम दो गाड़ियों से सुबह मौलाना सलमान के घर पहुंची। यहां घर पर पांच घंटे तक पूछताछ करने के बाद टीम उसे सुबह 9 बजे चितरी थाने लेकर पहुंची। जहां शाम तक पूछताछ का दौर चला। सर्च ऑपरेशन में टीम को क्या मिला और उससे किस तरह की पूछताछ की गई, इस बारे में किसी प्रकार की अधिकृत जानकारी फिलहाल सामने नहीं आ पाई हैं। उल्लेखनीय है कि मौलाना सलमान जैदवा पुत्र मौलाना अली मोहमद गुजरात के हिम्मतनगर के हिलोन के है। जो पिछले कुछ वर्षों से यहां रह रहे हैं।

मचा हड़कंप, चला कयासों का दौर

टीम की ओर से मौलाना से पूछताछ की कार्रवाई के दौरान भीतर प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया था। बस्ती के लोगों को कार्रवाई की भनक लगते ही हड़कंप मच गया। लोग मामले में तरह-तरह की चर्चाएं करते सुनाई दिए। यहां स्थानीय चीतरी थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार, एसआई बलभद्र सिंह, हैड कांस्टेबल दिग्विजय आदि भी जाप्ते के साथ तैनात दिखे। शाम तक पूछताछ सहित अन्य कार्रवाई के बाद टीम ने मौलाना को नोटिस भी थमाया हैं। बताया जाता है कि टीम ने गुरुवार को ही यूपी, जम्मू कश्मीर, गुजरात सहित 19 स्थानों पर छापेमारी की हैं।

Published on:
14 Dec 2024 11:30 am
Also Read
View All

अगली खबर