Dungarpur News: पुलिस ने एक युवका को गिरफ्तार किया है। आरोपी एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगों से ठगी करता था।
Dungarpur News: आसपुर जिला पुलिस की ओर से एस्कॉर्ट सर्विस के खिलाफ चलाए जा रहे एंटी वायरस अभियान के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगों से ठगी करता था। ठगी के इस कारनामे के पर्दाफाश के लिए पुलिसकर्मी बोगस ग्राहक बना एवं पूरे मामले को उजागर किया।
पुलिस के अनुसार पुलिस की साइबर टीम ने कुछ संदिग्ध नंबरों की लोकेशन ट्रेस की थी, जो लोकेशन आसपुर थाना क्षेत्र के सकानी खेड़ा सामोर मार्ग की थी। जिस पर आसपुर पुलिस को इसकी जानकारी दी। नंबरों की हकीकत जुटाने के लिए एक पुलिसकर्मी को बोगस ग्राहक बनाकर इन नम्बरों पर सम्पर्क करवाया।
सोशल मीडिया पर चेट के दौरान संबंधित नंबर से जुड़े आरोपी ने सर्विस देने की जानकारी दी और उसकी बुकिंग करवाने के लिए पांच सौ रुपए एडवांस एवं पूरी राशि पांच हजार रुपए बताई एवं राशि ट्रांसफर करने के लिए क्यूआर कोड़ भेजा। जिस पर बोगस ग्राहक बने पुलिसकर्मी ने पांच सौ रुपए भेज दिए। इसके बाद आरोपी ने कुछ लड़कियाें के फोटो शेयर कर एक को पसंद करने को कहा । फोटो पर भी अलग-अलग राशि अंकित की गई थी।
बोगस ग्राहक बने पुलिसकर्मी एवं आरोपी के बीच मोबाइल पर चेटिंग के दौरान ही पुलिस की दूसरी टीम ने जिस नंबर से बातचीत हो रही थी, उस लोकेशन को ट्रेस किया। आरोपी की लोकेशन सकानी खेड़ा सामोर मार्ग सामने आई। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो सकानी खेल मैदान के आगे मुख्य मार्ग पर एक युवक झाडियों के पास बैठा हुआ था और वह मोबाइल चला रहा था।
पुलिस ने घेरा डालकर युवक को पकड़ व थाने लेकर आई। पुलिस ने युवक के मोबाइल की जांच की तो युवक सोशल मीडिया पर युवकों से एस्कॉर्ट सर्विस के नाम चेट करना पाया गया। जिस पर आरोपी पंकज पुत्र डूंगरलाल को गिरफ्तार कर उसके मोबाइल को जब्त किया। पुलिस मामले में आरोपी से विस्तृत पूछताछ कर रही हैं।