आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
डूंगरपुर. भ्रष्टाचार निरोधक दल डूंगरपुर ने बुधवार को चौरासी थाने में नियुक्त एक हैडकांस्टेबल को कारूलाल यादव थाने में ही रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपी हैडकांस्टेबल ने थाने में दर्ज एक प्रकरण में ठोस कार्रवाई की एवज में यह राशि परिवादी से मांगी थी। एसीबी पुलिस उपाधीक्षक रतनसिंह राजपरोहित ने बताया कि माल चौकी निवासी राजमल रोत ने डूंगरपुर एसीबी को चार जुलाई को शिकायत में बताया था कि उसके छोटे भाई की बेटी को एक युवक बहला फुसला कर भगा कर ले गया।
छोटे भाई ने चौरासी थाने में संबंधित युवक के खिलाफ रिपोर्ट दी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर हैडकांस्टेबल कारूलाल यादव को जांच दे रखी थी। इस दौरान कारूलाल ने युवक के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने के लिए सात हजार रुपए रिश्वत मांगी। इस मांग से परेशान होकर परिवादी राजमल ने चार जुलाई को एसीबी डूंगरपुर को शिकायत की।
शिकायत के आधार पर 16 जुलाई को सत्यापन करवाया। सत्यापन सही पाये जाने पर परिवादी को सात हजार रुपए के साथ चौरासी थाने भेजा। वहां हैडकांस्टेबल कारूलाल को सात हजार रुपए दिए। इशारा पाकर एसीबी टीम ने हैडकांस्टेबल कारूलाल यादव को गिरफ्तार कर रिश्वत की राशि बरामद कर ली।