PM Vidya Lakshmi Yojana: अब छात्रों को बिना गारंटर के 10 लाख तक का एजुकेशन लोन मिलेगा। जानिए कैसे-
PM Vidya Lakshmi Yojana: भारत में मुफ्त प्राइमरी एजुकेशन की सुविधा मिलने से सभी बच्चे शुरुआती पढ़ाई तो कर लेते हैं। लेकिन कई बार आर्थिक तंगी के कारण कई छात्र उच्च शिक्षा हासिल करने से वंचित रह जाते हैं। पैसों के अभाव के कारण कई छात्र अपना सपना पूरा नहीं कर पाते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब छात्रों को बिना गारंटर के 10 लाख तक का एजुकेशन लोन (Education Loan) मिलेगा। केंद्रीय मंत्रालय की बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई है।
दरअसल, बिना गारंटर के 10 लाख रुपये तक के एजुकेशन लोन के लिए योजना शुरू की गई है, जिसका नाम है ‘प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना’। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने इस योजना को मंजूरी दी। इस योजना के दायरे में 860 उच्च शिक्षण संस्थान के 22 लाख से अधिक छात्र आएंगे।
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए विद्यालक्ष्मी पोर्टल https://www.vidyalakshmi.co.in/ पर जाएं। इस योजना के तहत हर साल एक लाख छात्र इस लोन का लाभ उठा सकेंगे।