शिक्षा

Air Hostess After 12th: 12वीं के बाद कैसे बनते हैं एयर होस्टेस? जानिए कितनी होती है सैलरी

Air Hostess After 12th: एयर होस्टेस की नौकरी एक ऐसा पेशा है, जिसमें काम के साथ साथ घूमना और रोमांच भी है। कई लोगों से मिलना, लाखों की सैलरी और बड़ी जिम्मेदारी। आइए, जानते हैं कि एयर होस्टेस कैसे बनते हैं और एक एयर होस्टेस की सैलरी कितनी होती है-

2 min read
Jun 19, 2025
एयर होस्टेस (क्रेडिट-फ्रीपिक)

Air Hostess After 12th: एयर हॉस्टेस एक ग्लैमरस करियर है। आज की युवा पीढ़ी में इसे लेकर काफी क्रेज है। इसी के साथ लोग एयर होस्टेस कोर्स के बारे में जानना चाहते हैं। एयर होस्टेस की सैलरी, योग्यता, जॉब्स आदि के बारे में सर्च करते हैं। आइए, जानते हैं कि एयर होस्टेस कैसे बनते हैं और एक एयर होस्टेस की सैलरी कितनी होती है-

एयर होस्टेस की नौकरी एक ऐसा पेशा है, जिसमें काम के साथ साथ घूमना और रोमांच भी है। कई लोगों से मिलना, लाखों की सैलरी और बड़ी जिम्मेदारी। एयर होस्टेस को फ्लाइट अटेंडेंट या केबिन क्रू (Cabin Crew) भी कहा जाता है। 

12वीं के बाद एयर होस्टेस कैसे बनें? (How to Become Air Hostess After 12th)

12वीं के बाद एयर होस्टेस बना जा सकता है। इसके लिए किसी प्रतिष्ठित संस्थान से ट्रेनिंग का कोर्स करना होगा। 12वीं के बाद एयर होस्टेस बनने के लिए सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स कर सकते हैं। एविएशन में भी बीबीए, बीएससी, एमबीए और बीए जैसी डिग्री मिलती है। एयर होस्टेस बनने के लिए न्यूनतम आयु 17 साल और अधिकतम 26 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, कुछ कंपनियां हैं जो 30+ उम्र वाली लड़कियों को भी नौकरी पर रखती हैं। 

एयर होस्टेस बनने के लिए जरूरी पात्रता (Air Hostess Eligibility)

एयर होस्टेस बनने के लिए हाईट संबंधित अनिवार्यता को पूरा करना जरूरी है। एयर होस्टेस की लंबाई कम से कम 5 फीट 2 इंच होनी चाहिए। साथ ही स्वास्थ्य संबंधित कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। एयर होस्टेस के आंखों की रोशनी भी अच्छी होनी चाहिए।

एयर होस्टेस के मुख्य काम (Air Hostess Roles and Responsibility)

यात्रियों का स्वागत करना, उनको ब्रीफिंग देना और उनका मार्गदर्शन करना

उड़ान के दौरान यात्रियों को भोजन व पेयजल आदि देना 

उड़ान के दौरान यात्रियों को हर तरह की परेशानी और आपदा के लिए तैयार रहने की ट्रेनिंग देना 

एयर होस्टेस सैलरी (Air Hostess Salary)


एयर होस्टेस की नौकरी में अच्छी सैलरी मिलती है, जो इस पेशे को और भी ग्लैमरस बनाती है। एयर होस्टेस महीने में भी लगभग 1-2 लाख रूपये होती है। एयर होस्टेस की शुरुआती सैलरी 45 से 50 हजार रुपये तक होती है। वहीं, अनुभव बढ़ने के साथ एयर होस्टेस महीने में दो- ढाई लाख रुपये भी आसानी से कमा सकती हैं। इसके अलावा इस पेशे में फ्री में घूमना, फ्री टिकट्स, बोनस और अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं।

Also Read
View All

अगली खबर