Allahabad University UG Admission 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इच्छुक छात्र 15 जुलाई 2025 तक alldunivcuet.samarth.edu.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पूरी जानकारी यहां पढ़ें।
Allahabad University UG Admission 2025 Date: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 तय की गई है।
इस बार दाखिला प्रक्रिया CUET UG 2025 के स्कोर पर आधारित होगी। केवल वे छात्र आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने इस साल CUET UG परीक्षा में भाग लिया है।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी।
पहला चरण: छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट alldunivcuet.samarth.edu.in पर जाकर पंजीकरण करें। इस दौरान छात्रों को अपनी प्रोफाइल अपडेट करनी होगी।
दूसरा चरण: CUET UG 2025 का रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र लॉगिन करके अपनी पसंद का कोर्स चुन सकेंगे।
फॉर्म भरते समय छात्रों को नीचे बताये जा रहे डाक्यूमेंट्स तैयार रखने होंगे।
CUET UG 2025 का एडमिट कार्ड
कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट व प्रमाणपत्र
उम्मीदवार की फोटो और हस्ताक्षर (JPEG/JPG फॉर्मेट में)
आरक्षित वर्ग के लिए वैध जाति प्रमाण पत्र (जारी करने की तिथि और प्रमाण पत्र संख्या के साथ)
Allahabad University UG Admission 2025: आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग: 300 रुपये
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग: 150 रुपये
शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा। बिना शुल्क भुगतान के फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, CUET UG 2025 का परिणाम इसी सप्ताह NTA की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जारी किया जा सकता है। छात्र अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से रिजल्ट देख सकेंगे।
आवेदन करने से पहले सभी डाक्यूमेंट्स स्कैन करके तैयार रखें।
प्रोफाइल भरते समय सावधानीपूर्वक सही जानकारी दर्ज करें।
दाखिले से जुड़ी हर जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को नियमित चेक करते रहें।