शिक्षा

Artificial Intelligence: करियर में ग्रोथ के लिए कैसे करें एआई का इस्तेमाल, कोर्स से लेकर फायदे-नुकसान तक…यहां देखें 

Artificial Intelligence: आज के समय में AI काफी डिमांड में है। यहां देखें इसके फायदे और नुकसान-

2 min read
Feb 11, 2025

Artificial Intelligence: आज के समय में AI काफी डिमांड में है। बढ़ते एआई की मांग के कारण कई क्षेत्रों में जॉब खतरे में है। भारत ही नई अन्य देशों में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तेजी से अपना पैर पसार रहा है। इसी के साथ कुछ लोगों की नौकरी खतरे में दिखाई पड़ रही है। हालांकि, इसका एक पहलू ये भी है कि एआई का इस्तेमाल करियर में गति लाने के लिए भी किया जा सकता है।

करियर में ग्रोथ लाने के लिए एआई का इस्तेमाल (AI To Boost Your Career) 

एआई को अंग्रेजी में Artificial Intelligence कहते हैं। ये एक ऐसी तकनीक है जिसके जरिए मशीन मानव जैसी सोचने और तर्क करने की क्षमता विकसित करता है। करियर में ग्रोथ लाने के लिए एआई आज के समय में बहुत महत्वपूर्ण टूल साबित हो सकता है। इंजीनियरिंग हो या मेडिकल क्षेत्र या फिर शिक्षा, हर क्षेत्र में एआई का इस्तेमाल करके करियर में ग्रोथ लाया जा सकता है। 

गूगल कराता है एआई फ्री कोर्सेज (Google AI Free Courses) 

किसी भी विषय से पढ़ाई करने के बाद आप एआई स्पेशलाइज कोर्स करके अपने करियर को ग्रोथ दे सकते हैं। गूगल फ्री में रिस्पॉन्सिबल AI कोर्स, जेनरेटिव एआई फंडामेंटल्स और इमेज जेनरेशन जैसे कोर्स कराता है। 

एआई इंजीनियर्स भी हैं डिमांड में (AI Engineers In Demand)

एआई इंजीनियर्स ऐसे लोग होते हैं जो AI के इस्तेमाल और इससे जुड़ी तकनीक में माहिर होते हैं। एआई इंजीनियर बनने के लिए कंप्यूटर साइंस, डाटा साइंस और मैथ्स में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे कि पायथन, C++, JAVA आदि पर पकड़ होनी चाहिए।

जॉब के क्षेत्र में एआई का फायदा (Artificial Intelligence Advantage)

नौकरी के बाजार में बढ़ते मांग को देखते हुए एआई आपूर्ति और मांग के बीच की खाई को पाटने का काम कर सकता है। एआई की मदद से स्पीड और क्वालिटी में भी बेहतरी होगी। एआई यानी कि मशीन लर्निंग जिससे तकनीक के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा विकास होने की उम्मीद है।

जॉब के क्षेत्र में एआई का नुकसान (Artificial Intelligence Disadvantage)

एआई के आने से नौकरी पर संकट बढ़ सकता है। WEF (World Economic Forum) की फ्यूचर ऑफ जॉब्स रिपोर्ट के तहत एक चौंकाने वाला खुलासा किया गया। इस रिपोर्ट में कहा गया कि एआई और नवीकरणीय ऊर्जा में प्रगति (श्रम) बाजार को नया आकार दे रही है। कई प्रौद्योगिकी या विशेषज्ञ भूमिकाओं की मांग बढ़ रही है, जबकि ग्राफिक डिजाइनरों जैसे अन्य लोगों की मांग कम हो रही है।

मेटा में छंटनी (Massive Layoffs at Meta)

एक रिपोर्ट के अनुसार, कर्मचारियों के भेजे गए आंतरिक मेमो के तहत, फेसबुक और इंस्टाग्राम की मूल कंपनी मेटा दुनियाभर के कई देशों में कंपनी में छंटनी की प्लानिंग कर रहा है। एआई इंजीनियर्स और मशीन लर्निंग इंजीनियरों की भर्ती में तेजी लाने के उद्देश्य से ये छंटनी की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी ने आज से ही कैंडिडेट्स को छंटनी की सूचना भेजने का काम शुरू कर दिया है। 

Also Read
View All

अगली खबर