Bihar Bijli Vibhag Bharti 2024 : इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास 10वीं पास ITI/ग्रेजुएशन/ कॉमर्स से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही अलग-अलग पदों के लिए...
Bihar Bijli Vibhag Bharti 2024 : बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बिजली विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड यानी कि BSPHCL ने तकनीशियन ग्रेड III, क्लर्क, स्टोर असिस्टेंट समेत कई पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया फिर शुरू कर दी है। इस भर्ती के लिए 1 अक्टूबर से दोबारा आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर रखी गई है। आवेदन इस वेबसाइट www.bsphcl.co.in से किया जा सकता है।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास 10वीं पास ITI/ग्रेजुएशन/ कॉमर्स से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही अलग-अलग पदों के लिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा, बीएससी इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग /बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं चाहिए। इस भर्ती से जुड़ी और भी जानकारी इस लिंक से देखा जा सकता है। Bihar Bijli Vibhag Bharti 2024
इन भर्ती के माध्यम से 5 अलग-अलग पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इनमें तकनीशियन ग्रेड III के लिए 2156, स्टोर असिस्टेंट एंड जूनियर अकाउंट क्लर्क के लिए 855, कॉरेस्पोंडेंस क्लर्क के लिए 806 और जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (GTO) 113 पदों के लिए भर्ती होनी है। इसके अलावा असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (GTO) पद के लिए भी 86 पदों पर भर्ती होगी। कुल मिलाकर 4016 रिक्त पड़े पदों को भरा जाएगा।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18-21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गणना 31 मार्च 2024 के आधार पर की जाएगी। साथ ही आरक्षित श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों को आरक्षण अनुसार रियायत भी दी जाएगी। पद के अनुदार चयनित अभ्यर्थियों को 9,200 रुपये से लेकर 58,600 रुपये तक की सैलरी मिल सकती है।