BSEB: बोर्ड ने यह भी जानकारी दी है कि मैट्रिक विशेष परीक्षा और कम्पार्टमेंटल परीक्षा का परिणाम 31 मई 2025 तक घोषित किया जाएगा।
Bihar Board: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम क्रमशः 25 और 31 मार्च को जारी किए थे। यदि किसी छात्र को अपने प्राप्त अंकों पर संदेह है, तो वह आंसर-शीट की पुनः जांच (स्क्रूटनी) के लिए आवेदन कर सकता है। इसके लिए बिहार बोर्ड ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दी है। स्क्रूटनी के लिए आवेदन 4 अप्रैल से शुरू होंगे, जिसके लिए छात्र "intermediate.bsebscrutiny.com/login" पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के दौरान, परीक्षार्थी को अपना रोल कोड, रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। प्रत्येक आंसर-शीट की स्क्रूटनी के लिए शुल्क 120 रूपये प्रति कॉपी निर्धारित किया गया है।
यदि उत्तरपुस्तिका के किसी पेजपर अंक दिए गए हैं, लेकिन मुख्य पृष्ठ पर दर्ज नहीं हुए हैं, तो इस त्रुटि को ठीक किया जाएगा।
यदि अंकों की गणना में कोई गलती हुई है, तो उसे सही किया जाएगा।
यदि किसी प्रश्न या उसके किसी भाग के अंक दर्ज नहीं हुए हैं, तो उन्हें जोड़ा जाएगा।
बोर्ड ने यह भी जानकारी दी है कि मैट्रिक विशेष परीक्षा और कम्पार्टमेंटल परीक्षा का परिणाम 31 मई 2025 तक घोषित किया जाएगा, जिससे छात्रों को आगे की पढ़ाई में कोई समस्या न हो। इस वर्ष कक्षा 10वीं परीक्षा में साक्षी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा संयुक्त रूप से टॉपर बने हैं। इन तीनों ने 500 में से 489 अंक (97.80%) प्राप्त किए हैं। बिहार बोर्ड ने 29 मार्च को दोपहर 12 बजे मैट्रिक परीक्षा के नतीजों की घोषणा की थी।