Bihar DElED Admit Card 2025: प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मेरिट लिस्ट और उनकी पसंद (Choice Filling) के आधार पर संस्थान आवंटित किया जाएगा। इसके लिए बोर्ड की ओर से अलग से सूचना जारी होगी।
Bihar DElED Admit Card 2025 अहम जानकारी आई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) बहुत जल्द डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी करने जा रही है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठने जा रहे हैं, वे इसे BSEB की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com से डाउनलोड कर पाएंगे। एडमिट कार्ड कर परीक्षा केंद्र, समय, परीक्षा विषय आदि जानकारी रहती है। इस परीक्षा का आयोजन 26 अगस्त 2025 से राज्यभर के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) मोड में किया जाएगा।
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद एडमिट कार्ड पर जरुरी जानकारी जैसे परीक्षा केंद्र का नाम व पता, परीक्षा की तारीख, केंद्र पर पहुंचने का समय, गेट बंद होने का समय, परीक्षा का समय साथ ही अन्य जानकारियां रहती हैं। परीक्षा में बैठने जा रहे उम्मीदवार इन बिंदुओं की अच्छे से जांच कर लें, साथ ही किसी प्रकार की गलती होने पर उसमें जल्द से जल्द सुधार करवाएं।
प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मेरिट लिस्ट और उनकी पसंद (Choice Filling) के आधार पर संस्थान आवंटित किया जाएगा। इसके लिए बोर्ड की ओर से अलग से सूचना जारी होगी। डीएलएड डिप्लोमा पूरा करने वाले अभ्यर्थी प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 8) की शिक्षक भर्ती में आवेदन करने के योग्य होंगे। हालांकि टीईटी पास करना अनिवार्य रहेगा।
यह परीक्षा कुल 120 अंकों का होगा। जिसमें 120 सवाल पूछे जाएंगे। हर प्रश्न के लिए 1 अंक तय किया गया है। विषयवार बात करें तो सामान्य हिंदी/उर्दू से 25 प्रश्न, गणित से 25 प्रश्न, विज्ञान से 20 प्रश्न, सामाजिक अध्ययन से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स अनारक्षित श्रेणी के लिए 35% और आरक्षित श्रेणी के लिए 30% तय किया गया है।