शिक्षा

Bihar News: बिहार सरकार का युवाओं के लिए बड़ा तोहफा, 100 रूपये में भर सकते हैं सभी फॉर्म, जानें डिटेल्स

सोशल मीडिया साइट 'X' पर लिखते हुए उन्होंने लिखा, "अब प्रारंभिक (PT) प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए मात्र 100 रूपए का शुल्क रखने का निर्देश दिया गया है।

less than 1 minute read
Aug 15, 2025
NDA में सीट शेयरिंग फाइनल (फोटो सोर्स : एएनआई)

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राज्य सरकार लगातार नई घोषणाएं कर रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं और अभ्यर्थियों के लिए एक अहम फैसला लिया है। अब राज्य में होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) के लिए केवल 100 रूपये का शुल्क लिया जाएगा, जबकि मुख्य परीक्षा (Mains) के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा।सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि इस कदम से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं को आर्थिक राहत मिलेगी।

Bihar News: सोशल मीडिया लिखा पोस्ट


सोशल मीडिया साइट 'X' पर लिखते हुए उन्होंने लिखा, "अब प्रारंभिक (PT) प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए मात्र 100 रूपए का शुल्क रखने का निर्देश दिया गया है। वहीं प्रारंभिक (PT) परीक्षा पास कर मुख्य परीक्षा (Mains) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अब कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा।”

अभ्यर्थियों को फीस से मिलेगी राहत


मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा पास करेंगे और मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे, उनसे अब कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह व्यवस्था बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC), बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC), बिहार तकनीकी सेवा आयोग, बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग और केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड सहित सभी भर्ती परीक्षाओं पर लागू होगी। नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरियों के अधिक अवसर देना और भर्ती प्रक्रिया को सरल बनाना उनकी सरकार की प्राथमिकता रही है।

Updated on:
15 Aug 2025 04:45 pm
Published on:
15 Aug 2025 04:44 pm
Also Read
View All
एसआई भर्ती-2021: राज्य सरकार ने कहा- जांच में दोषियों व निर्दोषों की छंटनी करना संभव, अब रखा जाएगा प्रशिक्षु थानेदारों का पक्ष

राजस्थान एसओजी का बड़ा एक्शन: नौसेना भर्ती फर्जीवाड़े में भारत सेवक समाज का डायरेक्टर गिरफ्तार, करोड़ों की काली कमाई का खुलासा

UP में गोबर के गमलों से पौधरोपण, प्लास्टिक मुक्त प्रदेश और स्थानीय रोजगार सृजन की योजना

Crime News: ये कैसी पुलिसिंग : सदमे में बेटी ने यह उठाया खौफनाक कदम, परिवार की खुशियां उजड़ी

बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी दिलाने वाला अंतरराज्यीय गिरोह बेनकाब, ज्वाइनिंग के वक्त चेहरा मिसमैच से खुली पोल, 2 आरोपी गिरफ्तार

अगली खबर