शिक्षा

Bihar SCPS Recruitment 2025: 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

Bihar SCPS vacancy 2025: भर्ती में कई ऐसे पद शामिल हैं, जिनके लिए न्यूनतम योग्यता केवल 10वीं या 12वीं पास होना तय किया गया है। इसके साथ ही, उम्मीदवारों की उम्र सीमा भी निर्धारित की गई है।

2 min read
Sep 05, 2025
Bihar SCPS Recruitment 2025(Image-Freepik)

Bihar SCPS Recruitment 2025: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका सामने आया है। बिहार के 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बिहार स्टेट चाइल्ड प्रोटेक्शन सोसाइटी (Bihar SCPS) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह भर्ती उन युवाओं के लिए बढ़िया अवसर है, जो बिना किसी उच्च डिग्री के सरकारी नौकरी की तयारी कर रहे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन 1 सितंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं, और इच्छुक उम्मीदवार 24 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को बिहार एससीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट miswcdc.bihar.gov.in पर जाना होगा।

ये भी पढ़ें

UPSSSC PET परीक्षा को लेकर चलाई गई कई स्पेशल ट्रेनें, जान लें आपके परीक्षा शहर के लिए कौन-कौन सी ट्रेनें चलाई गई

Bihar SCPS vacancy 2025: ये होनी चाहिए योग्यता


भर्ती में कई ऐसे पद शामिल हैं, जिनके लिए न्यूनतम योग्यता केवल 10वीं या 12वीं पास होना तय किया गया है। इसके साथ ही, उम्मीदवारों की उम्र सीमा भी निर्धारित की गई है। सामान्य श्रेणी के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष रखी गई है, जबकि सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए यह सीमा 40 वर्ष है। ओबीसी और ईबीसी श्रेणियों के उम्मीदवारों को भी 40 वर्ष तक की छूट दी गई है, वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आवेदकों के लिए आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है।

Bihar SCPS Recruitment 2025: ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन


चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा, जिसके बाद इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। इन दोनों चरणों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और उसी के अनुसार नियुक्ति दी जाएगी। यहां कार्य करते हुए युवा सीधे तौर पर बच्चों की सुरक्षा और देखभाल में योगदान दे सकते हैं। यह मौका उन युवाओं के लिए बढ़िया है, जिन्होंने अभी केवल 10वीं या 12वीं तक की पढ़ाई की है।

ये भी पढ़ें

IIT JAM Registration 2026: आईआईटी बॉम्बे में शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, किन डाक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत, जानें पूरा प्रोसेस

Also Read
View All
ग्रेजुएशन के लिए लेना चाहते हैं टॉप यूनिवर्सिटी में दाखिला, NTA ने आधार कार्ड को लेकर जारी किया जरुरी निर्देश, चेक कर लें अपडेट

Haryana CET Result 2025 के बाद चयनित उम्मीदवारों का होगा डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन, जान लें पूरा सिलेक्शन प्रोसेस

Bihar Election: बिहार विधानसभा में ठीक से शपथ नहीं पढ़ पाईं कई महिला विधायक, जानिए किसकी कितनी है शैक्षणिक योग्यता

100 साल में पहली बार नागपुर यूनिवर्सिटी को मिली महिला कुलपति, जानें कौन-कौन सी डिग्रियां हैं Manali Kshirsagar के पास

BPSC AEDO Exam Date: इन तारीखों पर होगी बिहार सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी भर्ती परीक्षा, जान लें चयन प्रक्रिया और अन्य डिटेल्स

अगली खबर