Board Exam 2025: इस वर्ष बोर्ड ने परीक्षा संचालन के लिए कुल 1245 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। जिनमें...
Board Exam 2025: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। जो छात्र-छात्राएं इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में बैठने जा रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर परीक्षा की डेटशीट देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं। डेटशीट के मुताबिक, परीक्षाएं 21 फरवरी 2025 से शुरू होंगी और 11 मार्च 2025 तक चलेंगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को सभापति एसबी जोशी की अध्यक्षता में बोर्ड कार्यालय में आयोजित परीक्षा समिति की बैठक में परीक्षा से संबंधित सभी प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई। इस वर्ष बोर्ड ने परीक्षा संचालन के लिए कुल 1245 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। जिनमें 49 केंद्रों को सिर्फ एक के लिए और 1196 मिश्रित केंद्र शामिल हैं। इस साल परीक्षाओं में भाग लेने वाले कुल छात्रों की संख्या 223403 है। इनमें से 113690 छात्र 10वीं कक्षा के लिए शामिल होंगे। वहीं 109713 छात्र 12वीं कक्षा के लिए परीक्षा देने बैठेंगे।
यह खबर भी पढ़ें:-ये है भारत का सबसे बुद्धिमान राज्य
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर डेटशीट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
जिसके बाद उम्मीदावरों के सामने पीडीएफ फॉर्म में डेटशीट सामने आ जाएगी।
डाउनलोड के ऑप्शन से इस डेटशीट को डाउनलोड किया जा सकता है।
पास अंक की बात करें तो उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों के प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक आने चाहिए। यदि छात्रों के किसी एक या दो विषय में उतने नंबर नहीं आते हैं तो छात्रों की कंपार्टमेंट मानी जाएगी। इसके अलावा दो से ज्यादा विषयों में न्यूनतम अंक से कम आने पर छात्र फेल हो जाएंगे।