शिक्षा

BPSC TRE 4.0 Eligibility Criteria: आसान नहीं बिहार में शिक्षक बनना, 1 से 12वीं कक्षा तक के लिए होनी चाहिए ये योग्यता

BPSC TRE 4.0 Eligibility Criteria: बिहार में शिक्षक बनना आसान नहीं है। 1-12वीं तक कक्षा के लिए शिक्षकों की भर्ती बीपीएससी के तहत होती है। भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाता है। यहां देखें कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता-

May 27, 2025
BPSC TRE 4.0 Eligibility Criteria

BPSC TRE 4.0 Eligibility Criteria: बिहार में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती होने की उम्मीद है। TRE 4.0 यानी शिक्षक भर्ती परीक्षा के माध्यम से 90,000 से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की जा सकती है। बिहार में शिक्षक बनना आसान नहीं है। 1-12वीं तक कक्षा के लिए शिक्षकों की भर्ती बीपीएससी के तहत होती है। भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाता है। यहां देखें कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता-

आवेदन करने के लिए योग्यता 

बीपीएससी टीआरई 4.0 की ये भर्ती कक्षा 1 से लेकर 12 तक के शिक्षकों के लिए होने वाली है। अलग अलग क्लासेज के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग हैं- 

कक्षा 1 से 5 तक के लिए शैक्षणिक योग्यता 

अगर आप कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक बनना चाहते हैं तो किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही DELED की डिग्री होनी चाहिए। इन दोनों के अलावा CTET-1 या BTET-1 में से किसी एक में उतीर्ण होने चाहिए। 

कक्षा 6 से लेकर 8 तक के लिए शैक्षणिक योग्यता 

वहीं अगर आप कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक बनना चाहते हैं तो किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही DELED या बीएड की डिग्री होनी चाहिए और इन दोनों के अलावा CTET-2 या BTET -2 में से किसी एक परीक्षा में उतीर्ण होने चाहिए।

कक्षा 9 से 10 तक के लिए शैक्षणिक योग्यता 

कक्षा 9 से 10 तक के शिक्षक बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं इसके अलावा BEd और STET-1 में उतीर्ण होने चाहिए। 

कक्षा 11 से 12 तक के लिए शैक्षणिक योग्यता 

कक्षा 11 से 12 तक के शिक्षक बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पीजी की डिग्री होनी चाहिए। इसी के साथ बीएड की डिग्री होनी चाहिए और STET पेपर 2 उर्तीण होने चाहिए। 

60,000 पद रह जाएंगे खाली 

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान समय में बिहार के सरकारी स्कूलों में करीब 5.65 लाख शिक्षक कार्यरत हैं, जबकि कुल आवश्यकता लगभग 7 लाख शिक्षकों की बताई जा रही है। ऐसे में BPSC TRE 4.0 के माध्यम से शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। लेकिन इसके बाद भी करीब 60,000 पद रिक्त रह जाने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। 

Updated on:
03 Jun 2025 07:52 pm
Published on:
27 May 2025 08:45 am
Also Read
View All

अगली खबर