शिक्षा

BPSC TRE 4.0 Exam Pattern: बिहार में निकलेगी शिक्षकों की जबरदस्त भर्ती, यहां देखें एग्जाम पैटर्न 

BPSC TRE 4.0 Exam Pattern: बिहार में बीपीएससी भर्ती परीक्षा के माध्यम से शिक्षकों की भर्ती की जाती है। यहां देखें एग्जाम पैटर्न-

2 min read
May 29, 2025
बीपीएससी टीआरई 4.0 एग्जाम पैटर्न प्रतीकात्मक तस्वीर (क्रेडिट-फ्रीपिक)

BPSC TRE 4.0 Exam Pattern: बिहार में बड़ी संख्या में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती होने की उम्मीद है। BPSC TRE 4.0 परीक्षा के माध्यम से 90,000 से अधिक शिक्षकों की भर्ती की जाने की जा सकती है। ये भर्ती विभिन्न पदों पर जैसे कि प्राइमरी शिक्षक, मीडिल स्कूल शिक्षक, सेकेंड्री स्कूल शिक्षक और सीनियर सेकेंड्री स्कूल शिक्षकों के पद पर की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया जुलाई तक चलेगी। ऐसे में यहां देखें बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का पैटर्न

बीपीएससी शिक्षक भर्ती का विवरण

बीपीएससी टीआरई 4.0 भर्ती प्रक्रिया जून माह में शुरू होने की उम्मीद है और जुलाई तक चल सकती है। परीक्षा अगस्त महीन में आयोजित की जाएगी और परिणाम सितंबर महीने तक आने की संभावनाएं हैं। बीपीएससी टीआरई 4.0 की ये भर्ती कक्षा 1 से लेकर 12 तक के शिक्षकों के लिए होने वाली है। अलग अलग क्लासेज के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग हैं-यहां देखें विभिन्न पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता

बीपीएससी शिक्षक भर्ती एग्जाम पैर्टन 

परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स को बीपीएससी का एग्जाम पैटर्न अच्छी तरह से देखना होगा। प्राथमिक शिक्षक, मध्य विद्यालय के शिक्षकों, माध्यमिक शिक्षकों और वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षकों के लिए विषयवार परीक्षा पैटर्न (Subject Wise Exam Pattern) देखना होगा। परीक्षा में दो पेपर होंगे। पहला पेपर भाषा का होगा, जिसके लिए 2 घंटे और 30 मिनट का समय दिया जाएगा। ये पेपर कुल 30 अंकों का होगा और इसमें कुल 30 सवाल पूछे जाएंगे। वहीं पेपर 2 में प्राइमरी मैथ्स, रीजनिंग, सामान्य जागरुकता, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, EVS, इंडियन नेशनल मूवमेंट विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। इस पेपर में 120 साल होंगे और कुल अंकों की संख्या भी 120 होगी। 

कब शुरू होगी प्रक्रिया

बीपीएससी टीआरई 4.0 शिक्षक भर्ती के लिए नोटिस जून में जारी होने की उम्मीद है। आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, चयन प्रक्रिया की डिटेल जानकारी BPSC TRE 4.0 अधिसूचना जारी होने के बाद मिलेगी। BPSC TRE 4.0 के माध्यम से बड़ी संख्या में भर्ती की जाने वाली है।

Updated on:
03 Jun 2025 07:56 pm
Published on:
29 May 2025 02:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर