
बीपीएससी सहायक प्रशाखा पदाधिकारी भर्ती प्रतीकात्मक तस्वीर (क्रेडिट-फ्रीपिक)
BPSC Assistant Branch Officer Recruitment: बिहार में कई सारी भर्तियां निकल रही हैं। वहीं अब बीपीएससी ने सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (Assistant Branch Officer) के 41 पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्ती विज्ञापन संख्या 37/2025 के तहत निकाली गई है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 मई 2025 से शुरू हो रही है।
बीपीएससीकार्यालय पटना में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के पदों पर नियुक्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो रही है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 23-06-2025 यानी कि 23 जून 2025 है। कैंडिडेट्स आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना जरूरी है। वहीं आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु सीमा कम से कम 21 साल और अधिकतम 37 साल होनी चाहिए। आयु की गणना 01-08-2025 के अनुसार की जाएगी। वहीं आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
बीपीएससी की इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स का चयन दो फेज की लिखित परीक्षा के बाद होगा। पहले फेज की परीक्षा प्रीलिम्स होगी। ऐसे कैंडिडेट्स जो प्रीलिम्स में पास हो जाएंगे वे मुख्य परीक्षा का हिस्सा हो सकते हैं।
इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जनरल कैटेगरी से आने वाले कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये होगा। वहीं PWD/ SC/ ST और महिला कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में होगा। कैंडिडेट्स को पे लेवल 7 के तहत सैलरी दी जाएगी।
Published on:
29 May 2025 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
