7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sainik School Admission Quota: सैनिक स्कूल में इन वर्गों के लिए है कोटा, जानिए कैसे मिलेगा दाखिला

Sainik School Admission Quota: सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए अलग अलग कोटे से रिजर्वेशन की सुविधा मिलती है। आइए, जानते हैं यहां कैसे दाखिला मिलता है-

2 min read
Google source verification
Sainik School Admission Quota

Sainik School Admission Quota: सैनिक स्कूल में दाखिला पाना हर छात्र का सपना होता है। लेकिन ये इतना आसान नहीं है। एडमिशन के लिए हर साल स्कूल की ओर से एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जाता है। इसमें सफल होने वाले कैंडिडेट्स को ही एडमिशन मिलता है। सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए अलग अलग कोटे से रिजर्वेशन की सुविधा भी दी गई है। सैनिक स्कूल में उस राज्य के स्थायी निवासी के लिए भी विशेष आरक्षण की नीति है। आइए, जानते हैं कि सैनिक स्कूल में किस आधार पर कितना रिजर्वेशन है-

जाति के आधार पर रिजर्वेशन 

  • एससी- 15% सीट्स 
  • एसटी- 7.5% सीट्स 
  • ओबीसी- 27% सीट्स 

यह भी पढ़ें- RBSE 10th Result 2025: जारी हुआ 10वीं कक्षा का रिजल्ट, 93.06% छात्र हुए सफल

राज्यों के आधार पर आरक्षण 

सैनिक स्कूल में राज्यों के आधार पर भी आरक्षण है। गृह राज्य के छात्रों के लिए भी 67% सीटें आरक्षित हैं। वहीं 33% सीटें अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के उम्मीदवारों के लिए है। इसमें से जब सीट्स बच जाती हैं तब गृह राज्य के कैंडिडेट्स को मौका दिया जाता है। वहीं कुछ सीट्स पूर्व सैनिक के बच्चों के लिए आरक्षित होती हैं। पूर्व सैनिकों सहित सेवा कर्मियों के बच्चों के लिए टोटल 25% सीटें मौजूद हैं। 

सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स 

सैनिक स्कूल में दाखिला के लिए कैंडिडेट्स को जन्म प्रमाण पत्र, आवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र जरूरी है। इन सभी डॉक्यूमेंट्स का आकार 2एमबी से ज्यादा नहीं होना चाहिए। जनरल वर्ग के स्टूडेंट्स को जाति प्रमाण पत्र दिखाने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें- BPSC Teacher Salary: बीपीएससी ने निकाली शिक्षक भर्ती, कक्षा 1 से 12वीं तक के शिक्षकों को जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

सैनिक स्कूल में कैसे मिलता है दाखिला? 

वर्तमान समय में देश में कुल 33 सैनिक स्कूल हैं। सैनिक स्कूल में कक्षा 6 और 9 में प्रवेश पाने के लिए प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है। इस प्रवेश परीक्षा का नाम है, AISSEE या ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन। यह परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाती है।


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग