Britain HPI Visa: ब्रिटेन में काम करने के लिए भारतीयों के पास कई तरह के वीजा ऑप्शन होते हैं। इनमें से एक है HPI वीजा। इस वीजा को पाने के बाद आप दो सालों तक ब्रिटेन में रहकर काम कर सकते हैं।
Britain HPI Visa: अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो ब्रिटेन में रहकर काम करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। ब्रिटेन में काम करने के लिए भारतीयों के पास कई तरह के वीजा ऑप्शन होते हैं। इनमें से एक है HPI वीजा, जिसे हाई पोटेंशियल इंडिविजुअल भी कहते हैं। इस वीजा के जरिए भारतीय नागरिक बिना किसी जॉब ऑफर के भी ब्रिटेन जाकर रह सकते हैं और काम कर सकते हैं। आइए, जानते हैं क्या है HPI वीजा-
ब्रिटेन के HPI वीजा के जरिए लोगों को ब्रिटेन में कम से कम 2 सालों तक रहने की इजाजत मिलती है। हालांकि, इस वीजा के लिए तभी अप्लाई किया जा सकता है जब आपने पिछले 5 सालों में किसी टॉप यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की हो। ब्रिटेन के HPI वीजा के जरिए लोगों को ब्रिटेन में कम से कम 2 सालों तक रहने की इजाजत मिलती है। इस वीजा के लिए अप्लाई तभी किया जा सकता है, जब आपने पिछले 5 साल में किसी टॉप 50 यूनिवर्सिटीज से पढ़ाई की हो। ये वीजा आमतौर पर हायली स्किल ग्रेजुएट्स को दिया जाता है। ब्रिटेन में रहने का मन बना रहे भारतीय नागरिक इस वीजा के जरिए नौकरी करने विदेश जा सकते हैं।
आमतौर पर एचपीआई वीजा (HPI Visa) दो सालों के लिए लिमिटेड होता है। लेकिन कुछ स्थिति में वीजा की अवधि तीन साल की भी हो जाती है। यदि आपके पास पीएचडी या डॉक्टरोल क्वालिफिकेशन है तो आप तीन साल तक ब्रिटेन में रुक सकते हैं। इस वीजा को बढ़ाया नहीं जा सकता है जबकि यदि कोई स्किल वर्कर वीजा के जरिए आप लंबे वक्त तक ब्रिटेन में रह सकते हैं।
इस वीजा के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होता है। आवेदन प्रक्रिया इस बात पर निर्भर करती है कि आप ब्रिटेन से बाहर या हैं या ब्रिटेन में ही हैं। यदि आप बाहर हैं तो प्रक्रिया अलग है और यदि आप ब्रिटेन में पहले से हैं और दूसरा वीजा लेना चाहते हैं तो प्रक्रिया अलग होगी। आपके जीवनसाथी और बच्चे भी डिपेंडेंट के तौर पर आपके साथ आ सकते हैं। हालांकि, अनुमति के लिए उन्हें क्राइटेरिया पूरी करनी होगी।
आमतौर पर इस वीजा की प्रक्रिया पूरी होने में कम से कम 3 हफ्ते लगते हैं, जिसमें आवेदकों की पहचान और जरूरी दस्तावेज की जांच होती है। लेकिन अगर कोई अपॉइंटमेंट लेना पड़े तो इसमें समय लग सकता है। यदि आवेदक ब्रिटेन में रहते हुए इस वीजा के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो फैसला आने में 8 हफ्ते तक का समय लग सकता है।