शिक्षा

Explainer: क्या है ब्रिटेन का HPI वीजा? समझिए इसका A टू Z , Visa मिलने पर नहीं कर सकेंगे ये काम

Britain HPI Visa: ब्रिटेन में काम करने के लिए भारतीयों के पास कई तरह के वीजा ऑप्शन होते हैं। इनमें से एक है HPI वीजा। इस वीजा को पाने के बाद आप दो सालों तक ब्रिटेन में रहकर काम कर सकते हैं।

3 min read

Britain HPI Visa: अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो ब्रिटेन में रहकर काम करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। ब्रिटेन में काम करने के लिए भारतीयों के पास कई तरह के वीजा ऑप्शन होते हैं। इनमें से एक है HPI वीजा, जिसे हाई पोटेंशियल इंडिविजुअल भी कहते हैं। इस वीजा के जरिए भारतीय नागरिक बिना किसी जॉब ऑफर के भी ब्रिटेन जाकर रह सकते हैं और काम कर सकते हैं। आइए, जानते हैं क्या है HPI वीजा-

क्या है एचपीआई वीजा? (Kya Hai Britain HPI Visa) 

ब्रिटेन के HPI वीजा के जरिए लोगों को ब्रिटेन में कम से कम 2 सालों तक रहने की इजाजत मिलती है। हालांकि, इस वीजा के लिए तभी अप्लाई किया जा सकता है जब आपने पिछले 5 सालों में किसी टॉप यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की हो। ब्रिटेन के HPI वीजा के जरिए लोगों को ब्रिटेन में कम से कम 2 सालों तक रहने की इजाजत मिलती है। इस वीजा के लिए अप्लाई तभी किया जा सकता है, जब आपने पिछले 5 साल में किसी टॉप 50 यूनिवर्सिटीज से पढ़ाई की हो। ये वीजा आमतौर पर हायली स्किल ग्रेजुएट्स को दिया जाता है। ब्रिटेन में रहने का मन बना रहे भारतीय नागरिक इस वीजा के जरिए नौकरी करने विदेश जा सकते हैं। 

इतने साल तक रुक सकते हैं ब्रिटेन में 


आमतौर पर एचपीआई वीजा (HPI Visa) दो सालों के लिए लिमिटेड होता है। लेकिन कुछ स्थिति में वीजा की अवधि तीन साल की भी हो जाती है। यदि आपके पास पीएचडी या डॉक्टरोल क्वालिफिकेशन है तो आप तीन साल तक ब्रिटेन में रुक सकते हैं। इस वीजा को बढ़ाया नहीं जा सकता है जबकि यदि कोई स्किल वर्कर वीजा के जरिए आप लंबे वक्त तक ब्रिटेन में रह सकते हैं।

कैसे करते हैं HPI के लिए अप्लाई? 

इस वीजा के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होता है। आवेदन प्रक्रिया इस बात पर निर्भर करती है कि आप ब्रिटेन से बाहर या हैं या ब्रिटेन में ही हैं। यदि आप बाहर हैं तो प्रक्रिया अलग है और यदि आप ब्रिटेन में पहले से हैं और दूसरा वीजा लेना चाहते हैं तो प्रक्रिया अलग होगी। आपके जीवनसाथी और बच्चे भी डिपेंडेंट के तौर पर आपके साथ आ सकते हैं। हालांकि, अनुमति के लिए उन्हें क्राइटेरिया पूरी करनी होगी। 

HPI Visa की प्रक्रिया पूरी होने में कितना समय लगता है

आमतौर पर इस वीजा की प्रक्रिया पूरी होने में कम से कम 3 हफ्ते लगते हैं, जिसमें आवेदकों की पहचान और जरूरी दस्तावेज की जांच होती है। लेकिन अगर कोई अपॉइंटमेंट लेना पड़े तो इसमें समय लग सकता है। यदि आवेदक ब्रिटेन में रहते हुए इस वीजा के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो फैसला आने में 8 हफ्ते तक का समय लग सकता है।

एचपीआई वीजा मिलने पर क्या-क्या कर सकते हैं? (Things You Can Do With HPI Visa)

  • HPI वीजा के जरिए आप ब्रिटेन में इनमें से कोई भी काम कर सकते हैं- 
  • नौकरी खोज सकते हैं 
  • खुद का काम शुरू कर सकते हैं 
  • परिवार के साथ रह सकते हैं (यदि वे वीजा नियमों को पूरा करते हैं तो) 
  • स्वयंसेवा में काम कर सकते हैं
  • यूके से बाहर घूमने जा सकते हैं 

एचपीआई वीजा मिलने पर क्या-क्या नहीं कर सकते हैं? (Things You Cannot Do With HPI Visa)

  • पेशेवर खिलाड़ी नहीं बन सकते 
  • सरकारी मदद के लिए आवेदन नहीं कर सकते 
  • ब्रिटेन में हमेशा के लिए रहने के लिए आवेदन नहीं कर सकते 
  • HPI वीजा बढ़ाने के लिए आवेदन नहीं कर सकते 
Updated on:
20 Nov 2024 08:50 am
Published on:
19 Nov 2024 03:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर