CAT 2024 Result: भारतीय प्रबंधन संस्थान कलकत्ता (IIM Calcutta) जल्द ही कॉमन एडमिशन टेस्ट, कैट 2024 के परिणाम जारी कर सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स इसे आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर देख सकते हैं।
CAT 2024 Result: हाल ही में कैट परीक्षा का आयोजन किया गया। अब छात्रों को बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार है। भारतीय प्रबंधन संस्थान कलकत्ता (IIM Calcutta) जल्द ही कॉमन एडमिशन टेस्ट, कैट 2024 के परिणाम जारी कर सकता है। उम्मीद है कि कैट का रिजल्ट 20 दिसंबर तक या 19 दिसंबर की रात जारी कर दी जाए। हालांकि, अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स इसे आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर देख सकते हैं।
हर साल किसी न किसी IIM द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस साल IIM Calcutta द्वारा कैट परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर 2024 को किया गया था। परीक्षा का आयोजन देश के 389 केंद्रों पर हुआ था।
इस परीक्षा के लिए 1 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई थी। वहीं आवेदन प्रक्रिया 20 सितंबर को पूरी की गई। इस वर्ष करीब 3 लाख छात्रों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं इनमें से करीब 2 लाख परीक्षा में शामिल हुए थे।
यह भी पढ़ें- पंजाब के बेस्ट मेडिकल कॉलेज, यहां देखें