Central Bank of India Vacancy: इस भर्ती के लिए किसी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। बल्कि उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और उनके योग्यता के आधार पर किया जाएगा। सैलरी भी इस पद के लिए अच्छी दी जाएगी।
CBI Vacancy 2025 Notification: अगर आप रिटायरमेंट के बाद फिर से काम करना चाहते हैं तो आपके लिए एक शानदार अवसर है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने तिरुवनंतपुरम रीजन में काउंसलर के पद पर भर्ती की घोषणा की है। यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट आधार पर की जा रही है, जिसमें उम्मीदवारों का चयन सीधे इंटरव्यू के जरिए होगा। खास बात यह है कि इसके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। सरकारी बैंक में काम करने का ये अच्छा मौका है। इस भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत 21 मई 2025 से हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 4 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। बाद में आवेदन बैंक द्वारा तय फॉर्मेट में भरकर भेजना होगा। साथ ही इसे संबंधित रीजनल ऑफिस में जमा करना अनिवार्य होगा।
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन फॉर्म को ऑफलाइन भी दिए गए पते पर भेजना होगा। तिरुवनंतपुरम के ऑफिस में इस फॉर्म को भेजना होगा। जिसके लिए जरुरी पता निचे दिया गया है।
Central Bank of India, Regional Office, Second Floor, CS Building, Pulimoodu, MG Road, Thiruvananthapuram, Kerala – 695001
FLC Counselor पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा कंप्यूटर ज्ञान, जैसे MS Office, इंटरनेट और टाइपिंग भी जरूरी है। स्थानीय भाषा में टाइपिंग आना भी अनिवार्य है। जो अभ्यर्थी पहले किसी राष्ट्रीयकृत बैंक (जैसे SBI या RRBs) में स्केल-I या उससे ऊपर के पद पर कार्य कर चुके हैं, उन्हें वरीयता दी जाएगी। विशेष रूप से वे सेवानिवृत्त या स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले अधिकारी इस पद के लिए उपयुक्त माने जाएंगे।
चयन प्रक्रिया की बात करें तो केवल इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को FLC Counselor पद पर 25,000 रूपये प्रतिमाह का वेतन मिलेगा। यह नियुक्ति एक साल के कॉन्ट्रैक्ट पर होगी, जिसे प्रदर्शन के आधार पर आगे बढ़ाया जा सकता है। अधिक जानकारी और आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.centralbankofindia.co.in पर जा सकते हैं।