5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CISF Head Constable Recruitment 2025: जानिए कितनी मिलेगी सैलरी और सुविधाएं

CISF: यह भर्ती प्रक्रिया खेल कोटे के अंतर्गत किया जा रहा है। सीआईएसएफ की इस भर्ती के करीब 29 अलग अलग खेल बैकग्राउंड से आने वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

May 23, 2025

CISF Head Constable Recruitment 2025

CISF(Photo- CISF Official)

CISF Head Constable Salary: भारत में सेना की नौकरी को सम्मान और गर्व का प्रतीक माना जाता है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने खेल कोटे के तहत 2025 में हेड कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के कुल 403 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इस भर्ती में पुरुष और महिला खिलाड़ी दोनों आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक कैंडिडेट्स cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 जून 2025 तय की गई है।

यह खबर भी पढ़ें:-यूपी में करीब 2 लाख शिक्षकों की होगी भर्ती, नवंबर से शुरू हो सकती है प्रक्रिया, इतने चरणों में होगी भर्ती

CISF Head Constable Recruitment 2025: जान लें जरुरी योग्यता

इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निचे दी गई शर्तें पूरी करनी होंगी।
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: 12वीं पास (किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से)
खेल उपलब्धियां: राज्य, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी खेल या एथलेटिक्स में प्रतिनिधित्व किया हो।
आयु सीमा: उम्मीदवार की उम्र 1 अगस्त 2025 को 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यानी जन्मतिथि 2 अगस्त 2002 से पहले और 1 अगस्त 2007 के बाद नहीं होनी चाहिए।

CISF Head Constable Salary: जान लीजिये सैलरी और सुविधाएं

हेड कॉन्स्टेबल (GD) पद पर चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतनमान मिलता है। जिसके अनुसार लेवल 4 के मुताबिक वेतन स्केल ₹25,500 – ₹81,100 प्रति माह सैलरी मिलेगी। इसके अलावा और कई जरुरी भत्ते हैं, जो दिया जाता है। जिसमें महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), यात्रा भत्ता (TA) और अन्य सरकारी लाभ शामिल है।

CISF Recruitment 2025: कौन कौन से खेल ब्रैकग्राउंड वाले कर सकते हैं आवेदन


यह भर्ती प्रक्रिया खेल कोटे के अंतर्गत किया जा रहा है। सीआईएसएफ की इस भर्ती के करीब 29 अलग अलग खेल बैकग्राउंड से आने वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। इनमें से कुछ प्रमुख खेल हैं-
हैंडबॉल
तलवार बाजी
खो-खो
बास्केटबॉल
साइकलिंग
वुशु
कराटे
आर्चरी
फुटबॉल
बॉक्सिंग
जुड़ो
कब्बड़ी
शूटिंग
बॉडी बिल्डिंग

यह खबर भी पढ़ें:-Assistant Professor Vacancy: यूपी के 70 से ज्यादा डिग्री कॉलेजों में प्रिंसिपल और असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों पर होगी भर्ती, कई अन्य पद भी शामिल