शिक्षा

CBSE Board Exams 2025:“वर्तनी की गलती पर अंक काटे जाने”…जैसे अन्य सवालों के जवाब देखें यहां, CBSE ने जारी किया FAQs

CBSE FAQs: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी को शुरू होने वाली है। ऐसे में छात्रों के मन में कई सवाल हैं। आइए, जानते हैं सभी सवालों के जवाब-

4 min read
Feb 12, 2025

CBSE FAQs: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं-12वीं की परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू होने वाली है। परीक्षा करीब है और सभी स्टूडेंट्स तैयारी में जुटे हुए हैं। ऐसे में स्वाभाविक है कि उनके मन में कई तरह के सवाल आ रहे होंगे। परीक्षा के तनाव कम करने और सभी सवालों के जवाब पाने के लिए इस खबर को अंत तक पढ़ें। सीबीएसई ने उपयोगी उत्तरों के साथ अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों (एफएक्यू) की एक सूची तैयार की है। आइए, देखें

सवाल 1: क्या प्री-बोर्ड परीक्षाओं के अंक बोर्ड परीक्षाओं में माने जाते हैं?

जवाब: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को लेकर सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवालों में एक सवाल ये है कि क्या प्री-बोर्ड परीक्षाओं के अंक बोर्ड परीक्षाओं में माने जाते हैं। सीबीएसई ने इसका जवाब देते हुए कहा, “नहीं, प्री-बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंक बोर्ड परीक्षा के अंकों में जोड़े या शामिल नहीं किए जाते हैं।”

सवाल 2: क्या एग्जामिनर वर्ड लिमिट से अधिक होने पर और वर्तनी की गलतियों के लिए अंक काटता है?

(वर्तनी से जुड़ा सवाल विशेष रूप से भाषा से जुड़े पेपर्स के लिए है)

जवाब: नहीं, उत्तर शब्द सीमा से अधिक होने पर कोई अंक नहीं काटा जाता है। वहीं बोर्ड परीक्षाओं में भाषाई तौर पर गलतियों और वर्तनी की गलती पर अंक काटे जाते हैं।

सवाल 3: जब मेरे दोस्त ने बताया कि उसने सारे सिलेबस को 2-3 बार रिवाइज कर लिया तो मैं बहुत तनाव में आ गया। मैंने अभी तक एक बार भी पूरा नहीं किया है।

जवाब: एक छात्र के इस सवाल पर बोर्ड ने जवाब दिया कि घबराने की जरूरत नहीं है (Don’t Panic), आप केवल अपने काम पर फोकस करें और रूटीन बनाकर पढ़ाई करें।

सवाल 4: क्या बोर्ड परीक्षा में व्हाइटनर का इस्तेमाल कर सकते हैं? 

जवाब: सीबीएसई ने कहा, “व्हाइटनर के इस्तेमाल की अनुमति नहीं है।”

सवाल 5: क्या हम जेल पेन का उपयोग कर सकते हैं?

जवाब: हां, नीली या शाही नीली इंक वाले जेल पेन का उपयोग किया जा सकता है।

सवाल 6: क्या बोर्ड परीक्षा में प्रश्न सैंपल पेपर से पूछे जाएंगे?

जवाब: इस सवाल के जवाब में CBSE Board ने बताया कि सैंपल पेपर सिर्फ प्रश्नों के डिजाइन, पैटर्न और प्रकार को जानने में सहायता करता है। परीक्षा में पूछे गए किसी भी जवाब का इससे सीधा कोई कनेक्शन नहीं है।

सवाल 7: क्या प्रश्न के अनुक्रम (Sequence) में जवाब देना जरूरी है?

जवाब: नहीं, ऐसा जरूरी नहीं है। हां लेकिन उत्तर के आगे प्रश्न नंबर (Question Number) लिखना जरूरी है।

सवाल 8: मेरी लिखने की स्पीड काफी स्लो है, जिस कारण से मेरे पेपर सही वक्त पर पूरी नहीं हो पाते हैं। क्या इसके लिए कुछ किया जा सकता है? 

जवाब: CBSE ने कहा कि उत्तर लिखें और अभ्यास करें। इससे आपकी गति में सुधार आएगी। कभी भी पूरा प्रश्न न छोड़ें। यदि समय कम हो तो प्वॉइंट्स में आंसर लिखें। कभी भी जवाब लिखने से पहले उत्तर को अपने मन में व्यवस्थित करें।

सवाल 9: कई बार परीक्षा से ठीक पहले पेपर लीक की खबर सुनने में आई है। 

जवाब: सीबीएसई ने छात्र से कहा कि बोर्ड के पास परीक्षा आयोजित करने की एक प्रणाली है। ऐसे में इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और ऐसे किसी भी मेल या मैसेज के बारे में बोर्ड को सूचित करें।

सवाल 10: मुझे बोर्ड परीक्षाओं से डर लगता है। मैं मूर्खतापूर्ण गलतियां करता हूं। इस पर काबू पाने के लिए मैं क्या कर सकता हूं?

जवाब: बोर्ड ने कहा चिंता न करें, निश्चिंत रहें। विषयों को दोहराते समय हमेशा लिखें। समय सीमा के भीतर सैंपल पेपर हल करने के लिए नियमित रूप से अभ्यास करें।

सवाल 11: क्या 12वीं कक्षा में थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा में अलग-अलग उत्तीर्ण होना अनिवार्य है?

जवाब: एक्सटर्नल परीक्षा के प्रत्येक विषय में योग्यता अंक 33 प्रतिशत हैं। हालांकि, प्रैक्टिकल कार्यों वाले विषय में, 33% थ्योरी के लिए और 33 % प्रैक्टिकल में प्राप्त करना जरूरी है।

सवाल 12: परीक्षा के दौरान वाशरूम का इस्तेमाल कर सकते हैं? 

जवाब: हां, परीक्षा के दौरान वाशरूम जाने की अनुमति दी जाएगी लेकिन आपके साथ एक पर्यवेक्षक रहेगा।

सवाल 13: परीक्षा संबंधित स्ट्रेस से कैसे बचा जाए?

जवाब: अपने नकारात्मक विचारों को पहचानें और ऐसे सभी विचारों को चुनौती दें जो कहते हैं कि आप असफल हैं और आप सफल नहीं हो सकते। अपने आप को याद दिलाएं कि यह सिर्फ एक और परीक्षा है। प्रयास करके इसमें सफल हुआ जा सकता है। यदि इस बार सफल नहीं भी हो पाए तो अगली परीक्षा में सफल हो सकते हैं।

44 लाख छात्र बोर्ड परीक्षा में होंगे शामिल

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने वाली हैं। जहां एक तरफ 10वीं की अंतिम परीक्षा 18 मार्च को समाप्त होगी। वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा 4 अप्रैल को खत्म होगी। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में आयोजित होगी। इस साल, भारत और विदेश के 8,000 स्कूलों के लगभग 44 लाख छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। 

Also Read
View All

अगली खबर