शिक्षा

CG Board Result 2025: इन तरीकों से चेक कर पाएंगे छत्तीसगढ़ 10th 12th रिजल्ट

CGBSE: इस साल बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 5.71 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। परीक्षा का आयोजन मार्च में हुआ था और उसी महीने कॉपियों की जांच की प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी। राज्यभर में 36 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे।

2 min read
May 07, 2025
CG Board Result 2025

CG Board Result 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) आज 7 मई 2025 को कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दोपहर 3 बजे इन परिणामों को जारी करेंगे। छात्र अपने परिणाम छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों, cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा।

CG Board Result 2025: इतने लाख उम्मीदवार हुए थे शामिल


इस साल बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 5.71 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। परीक्षा का आयोजन मार्च में हुआ था और उसी महीने कॉपियों की जांच की प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी। राज्यभर में 36 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे, और सभी कॉपियों का मूल्यांकन 17 अप्रैल तक पूरा कर लिया गया था। पिछले वर्ष 10वीं कक्षा में 75.61 प्रतिशत छात्र पास हुए थे, जिसमें जशपुर की सिमरन सब्बा ने 99.50% अंकों के साथ टॉप किया था। वहीं, 12वीं के नतीजों में 80.74 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की थी और महासमुंद की महक अग्रवाल ने 97.40% अंक हासिल करके टॉप किया था।

CG Board Result: कैसे चेक करें CGBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट?

रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर "High School/Higher Secondary Result 2025" के लिंक पर क्लिक करें।
अब रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
सबमिट करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा, जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते हैं।

CGBSE: पुरस्कारों की जानकारी भी करेंगे साझा


छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2025 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जारी करेंगे और नतीजों के साथ साथ कुल उत्तीर्ण प्रतिशत, जिलेवार उत्तीर्ण प्रतिशत, लड़कों का पास प्रतिशत, लड़कियों का पास प्रतिशत, छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं टॉपर्स और छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं टॉपर्स और उनको मिलने वाले पुरस्कारों की जानकारी को भी साझा किया जाएगा।

Also Read
View All

अगली खबर