CISF AC: ध्यान देने वाली बात यह है कि असिस्टेंट कमांडेंट (Exe.) पद पर फाइनल नियुक्ति दिल्ली हाईकोर्ट में लंबित रिट याचिका (नंबर 5877/2022 - दिवाकर पांडे बनाम गृह मंत्रालय) के अंतिम फैसले पर निर्भर करेगी।
Union Public Service Commission (UPSC) द्वारा 27 अप्रैल 2025 को आयोजित CISF असिस्टेंट कमांडेंट (एक्जीक्यूटिव) लिमिटेड डिपार्टमेंटल प्रतियोगी परीक्षा के लिखित परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों के रोल नंबर इस लिस्ट में शामिल हैं, वे अब शारीरिक मानक परीक्षा (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (MST) के लिए अनंतिम रूप से चयनित किए गए हैं। CISF द्वारा इन परीक्षाओं की तारीख, समय और स्थान की जानकारी उम्मीदवारों को अलग से दी जाएगी। अगर किसी उम्मीदवार का रोल नंबर सूची में है लेकिन उन्हें कोई सूचना या जानकारी नहीं मिलती है, तो वह तुरंत CISF अधिकारियों से संपर्क कर सकते है।
UPSC की ओर से बताया गया है कि इंटरव्यू के बाद फाइनल रिजल्ट घोषित किया जाएगा और उसके 30 दिनों के भीतर उम्मीदवारों के अंक और अन्य जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। ये जानकारी वेबसाइट पर केवल 30 दिनों तक ही उपलब्ध रहेगी। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि अगर उन्होंने अपना पता बदला है, तो वे इसकी जानकारी CISF मुख्यालय – डीजी, CISF, ब्लॉक नंबर-13, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोदी रोड, नई दिल्ली-110003 पर जरूर दें।
ध्यान देने वाली बात यह है कि असिस्टेंट कमांडेंट (Exe.) पद पर फाइनल नियुक्ति दिल्ली हाईकोर्ट में लंबित रिट याचिका (नंबर 5877/2022 - दिवाकर पांडे बनाम गृह मंत्रालय) के अंतिम फैसले पर निर्भर करेगी। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए अधिक जानकारी के लिए UPSC या CISF की आधिकारिक वेबसाइट पर जाया जा सकता है।