Chhattisgarh Pre B.Ed Result Out: प्री बीएड परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित की गई थी। फिलहाल केवल प्री बीएड परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है। प्री डीएलएड का रिजल्ट जल्द ही घोषित होने की संभावना है।
Chhattisgarh Pre B.Ed Exam 2025 Result: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने Chhattisgarh Pre B.Ed Exam 2025 Result घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। साथ ही बोर्ड ने कंबाइंड मेरिट लिस्ट और फाइनल आंसर-की भी जारी कर दी है। परीक्षा का आयोजन 22 मई 2025 को हुआ था। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। सुबह की शिफ्ट में प्री बीएड और दोपहर की शिफ्ट में प्री डीएलएड परीक्षा संपन्न हुई थी। प्री बीएड परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित की गई थी। फिलहाल केवल प्री बीएड परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है। प्री डीएलएड का रिजल्ट जल्द ही घोषित होने की संभावना है।
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर 'प्री बीएड रिजल्ट 2025' लिंक पर क्लिक करें।
लॉगिन पेज पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
कैप्चा कोड भरकर सबमिट करें।
स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा, जिसका प्रिंट आउट सुरक्षित रख सकते हैं।
भिषेक नामदेव – 81 अंक
गोपाल – 81 अंक
विवेक कुमार गौतम – 81 अंक
तरुण कुमार बघेल – 80 अंक
नितिल कुमार – 80 अंक
अजय कुमार – 80 अंक
प्री बीएड परीक्षा 2025 के लिए लगभग 1.90 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 1.26 लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए थे। बोर्ड ने 10 जून को प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी। आपत्तियों के निस्तारण के बाद अब फाइनल आंसर-की के आधार पर ही परिणाम घोषित किया गया है। अब जल्द ही बीएड में दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी। पिछले साल प्रदेश के करीब 150 बीएड कॉलेजों में लगभग 14,400 सीटें थीं। हालांकि, इस बार कई संस्थानों को मान्यता नहीं मिली है, जिससे सीटों की संख्या में कमी आ सकती है।