
RCFL Recruitment 2025(Image-Freepik)
RCFL Vacancy 2025: मुंबई स्थित राष्ट्र्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (RCFL) ने विभिन्न टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी की है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 74 रिक्त पदों को भरा जाएगा, जिनमें टेक्नीशियन ट्रेनी, जूनियर फायरमैन, बॉयलर ऑपरेटर और नर्स ग्रेड-II जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी 25 जुलाई 2025 शाम 5 बजे तक आरसीएफएल की आधिकारिक वेबसाइट rcfltd.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने के बाद उम्मीदवारों को 9 अगस्त 2025 तक आवेदन फॉर्म की कॉपी डाउनलोड करने की सुविधा दी गई है।
हर पद के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। जैसे,
ऑपरेटर (केमिकल) ट्रेनी के पद के लिए बीएससी (केमिस्ट्री) डिग्री होनी चाहिए और AO (CP) ट्रेड में एनसीवीटी परीक्षा पास होना आवश्यक है।
जूनियर फायरमैन के लिए 10वीं पास के साथ 6 महीने का फायरमैन कोर्स अनिवार्य है।
टेक्नीशियन पदों के लिए संबंधित विषय में डिप्लोमा और BOAT अप्रेंटिसशिप अनिवार्य है।
आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी गई है।
एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष,
ओबीसी वर्ग के लिए 33 वर्ष,
और नर्स पद के लिए एससी वर्ग को 36 वर्ष तक छूट प्राप्त है।
वेतनमान
चयनित अभ्यर्थियों को पदानुसार मासिक वेतन दिया जाएगा।
टेक्नीशियन व ऑपरेटर ट्रेनी को ₹22,000 से ₹60,000,
फायरमैन को ₹18,000 से ₹42,000,
और नर्स पद के लिए ₹22,000 से ₹60,000 तक का वेतन निर्धारित है।
इस भर्ती में आवेदन के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹700 रखा गया है। वहीं एससी, एसटी, महिला एवं पूर्व सैनिकों को शुल्क में पूरी छूट दी गई है। इन श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
Published on:
11 Jul 2025 08:54 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
