शिक्षा

CSIR NET 2025 City Slip जारी: यहां जानें किस शहर में है आपका एग्जाम सेंटर, 28 जुलाई को होगी परीक्षा

CSIR NET 2025 City Slip: NTA ने CSIR NET 2025 परीक्षा के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप (City Slip) आधिकारिक रूप से जारी कर दी है। अभ्यर्थी अब csirnet.nta.ac.in वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षा केंद्र किस शहर में है, इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

2 min read
Jul 20, 2025
CSIR NET 2025 City Slip (Image Source: Gemini)

CSIR NET 2025 City Slip: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने CSIR-UGC NET जून 2025 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी है। जो भी छात्र इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वे अब अपना परीक्षा केंद्र किस शहर में है, इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार NTA की वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर लॉगिन डिटेल की मदद से यह सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, NTA ने साफ किया है कि यह सिटी स्लिप एडमिट कार्ड नहीं है बल्कि परीक्षा केंद्र की पूर्व जानकारी देने के लिए जारी की गई है।

ये भी पढ़ें

MP Teacher Vacancy 2025: एमपी में सरकारी शिक्षक बनने का मौका, प्राइमरी टीचर के 13,089 पदों पर वैकेंसी, जानें योग्यता और सैलरी

कब जारी होगा एडमिट कार्ड? (CSIR NET 2025 Admit Card)

एडमिट कार्ड के संबंध में जानकारी दी गई है कि इसे 24 या 25 जुलाई 2025 को वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ वैध फोटो पहचान पत्र जरूर लेकर जाएं।

परीक्षा तिथि और समय (CSIR NET 2025 Exam Date)

CSIR NET 2025 की परीक्षा 28 जुलाई 2025 (रविवार) को दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

  • पहली पाली: सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
  • दूसरी पाली: दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक

किन विषयों की होगी परीक्षा?

इस परीक्षा का आयोजन निम्नलिखित विषयों में किया जाएगा।

  • गणित
  • पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागरीय और ग्रह विज्ञान
  • रासायनिक विज्ञान
  • जीवन विज्ञान
  • भौतिक विज्ञान

CSIR NET 2025 City Slip ऐसे करें डाउनलोड

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं।

होम पेज पर 'Joint CSIR-UGC NET June-2025: Advance City Intimation Slip' लिंक पर क्लिक करें।

अब लॉगिन पेज खुलेगा, जहां एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट करें।

इसके बाद स्क्रीन पर आपकी एग्जाम सिटी स्लिप दिखेगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

यात्रा की योजना अभी से बनाएं

चूंकि परीक्षा केंद्र किसी अन्य शहर में हो सकता है इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा की तैयारी पहले से करें ताकि परीक्षा के दिन किसी प्रकार की असुविधा न हो।

CSIR NET 2025 परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। एग्जाम सिटी स्लिप जारी होने के बाद अब उम्मीदवारों को अपने परीक्षा केंद्र की सही जानकारी मिल गई है। जल्द ही एडमिट कार्ड भी जारी होगा इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से वेबसाइट चेक करते रहें और परीक्षा से संबंधित सभी डाक्यूमेंट्स पहले से तैयार रखें।

ये भी पढ़ें

RPSC 2nd Grade Exam Date 2025: राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा की तारीखें घोषित, सितंबर में होंगे एग्जाम

Also Read
View All

अगली खबर