शिक्षा

CUET UG 2025: 13.5 लाख छात्रों का बेसब्री से इंतजार, जानें कब आएगा रिजल्ट और आगे की प्रक्रिया

CUET UG 2025 Result का बेसब्री से इंतजार कर रहे 13.5 लाख से अधिक छात्रों की निगाहें अब NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर टिकी हैं। परीक्षा 13 मई से 4 जून के बीच आयोजित की गई थी और अब सभी को स्कोरकार्ड जारी होने की उम्मीद है...पढ़ें पूरी खबर।

2 min read
Jun 29, 2025
CUET UG 2025 Result (Image: Gemini)

CUET UG 2025 Result: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2025 का रिजल्ट अभी जारी नहीं हुआ है और करीब 13.5 लाख से अधिक छात्र अपने स्कोरकार्ड का इंतजार कर रहे हैं। यह परीक्षा 13 मई से 4 जून 2025 के बीच देशभर में आयोजित की गई थी। हालांकि, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अभी तक रिजल्ट की आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की है।

कब तक आएगा CUET UG 2025 Result?

अब तक की जानकारी के अनुसार, रिजल्ट फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किया जा रहा है। प्रोविजनल आंसर की 17 जून को जारी की गई थी और छात्र 20 जून तक उस पर आपत्ति दर्ज करा सकते थे। फाइनल आंसर की के बाद ही स्कोर फाइनल किए जाएंगे और एक बार रिजल्ट जारी हो जाने के बाद उस पर कोई आपत्ति नहीं ली जाएगी।

इस साल परीक्षा पैटर्न में हुए बदलाव

CUET UG 2025 में कई अहम बदलाव देखने को मिले।

परीक्षा पूरी तरह कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (CBT) फॉर्मेट में ली गई।

यह तीन हिस्सों में बंटी थी

सेक्शन 1: 13 भाषाओं पर आधारित

सेक्शन 2: 23 विषयों को कवर करने वाला डोमेन टेस्ट

सेक्शन 3: लॉजिकल और क्वांटिटेटिव रीजनिंग वाला सामान्य ज्ञान टेस्ट

इसके अलावा अकाउंटेंसी के पेपर पैटर्न में भी बदलाव किया गया ताकि यह पाठ्यक्रम के अनुरूप हो और मूल्यांकन में पारदर्शिता बनी रहे।

रिजल्ट के बाद आगे की प्रक्रिया क्या होगी?

CUET का रिजल्ट आने के बाद सभी संबंधित विश्वविद्यालय और कॉलेज अपने-अपने मेरिट लिस्ट तैयार करेंगे। इसके बाद छात्रों को उनके स्कोर के आधार पर कॉलेज काउंसलिंग और एडमिशन प्रक्रिया में भाग लेने का मौका मिलेगा।

पिछले सालों का ट्रेंड

2024: परीक्षा 15-24 मई, रिजल्ट 28 जुलाई

2023: परीक्षा 21 मई-3 जून, रिजल्ट 15 जुलाई

2022: परीक्षा 15 जुलाई-20 अगस्त, रिजल्ट 15 सितंबर

इन आंकड़ों से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि CUET UG 2025 का परिणाम जुलाई मध्य या अंतिम सप्ताह तक जारी किया जा सकता है लेकिन इसकी पुष्टि के लिए छात्रों को NTA की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर नजर बनाए रखनी चाहिए।

Also Read
View All

अगली खबर