शिक्षा

Delhi University: डीयू के इस कॉलेज में मिल गया दाखिला तो सुधर जाएगी लाइफ

Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय भारत की टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट में शामिल है। हर साल देश विदेश से लाखों छात्र यहां एडमिशन हासिल करने का सपना देखते हैं।

2 min read

Delhi University: देश के सभी बड़े विश्वविद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मुमकिन है कि अगस्त के आखिरी हफ्ते या सितंबर के पहले हफ्ते में फर्स्ट सेमेस्टर की कक्षा शुरू हो सकती है। बात करें, दिल्ली विश्वविद्यालय कि तो यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है, जिसे आप du.ac.in पर चेक कर सकते हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय भारत की टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट में शामिल है। हर साल देश विदेश से लाखों छात्र यहां एडमिशन हासिल करने का सपना देखते हैं। यहां CUET स्कोर के आधार पर दाखिला मिलता है। NIRF रैंकिंग 2024 में दिल्ली विश्वविद्यालय को टॉप यूनिवर्सिटी लिस्ट में छठे नंबर पर रखा गया है। 

दिल्ली विश्वविद्यालय के टॉप कॉलेज (DU Top Colleges) 

दिल्ली विश्वविद्यालय में कुल 91 कॉलेज हैं। इसके नार्थ कैंपस और साउथ कैंपस को सबसे शानदार माना जाता है। यह 1922 में स्थापित किया गया था और यह भारत का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में से एक है।  आइए, जानते हैं दिल्ली के के कॉलेज के बारे में और उनके स्कोर क्या हैं- 

  • हिंदू कॉलेज (Hindu College), स्कोर- 74.47
  • मिरांडा हाउस (Miranda House), स्कोर- 73.22
  • सेंट स्टीफेंस कॉलेज (St. Stephens’s College), स्कोर – 72.97
  • आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज (Atma Ram Sanatan Dharm College), स्कोर- 72.59
  • किरोड़ी मल कॉलेज (Kirori Mal College), स्कोर- 69.86
  • लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन (Lady Shri Ram College for Women), स्कोर- 69.49
  • हंस राज कॉलेज (Hans Raj College), स्कोर- 68.76
  • देशबंधु कॉलेज (Deshbandhu College), स्कोर- 66.03
  • आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज (Acharya Narendra Dev College), स्कोर- 64.73
  • श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (Shri Ram College of Commerce), स्कोर- 64.56
  • श्री वेंकटेश्वर कॉलेज (Sri Venkateswara College), स्कोर- 63.98
  • लेडी इरविन कॉलेज (Lady Irwin College), स्कोर- 63.27
  • दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज (Deen Dayal Upadhyaya College), स्कोर- 62.47
  • भास्कराचार्य कॉलेज ऑफ अप्लाइड साइंसेस (Bhaskaracharya College of Applied Sciences), स्कोर- 61.55
  • मैत्रेयी कॉलेज (Maitreyi College), स्कोर- 59.60
  • गार्गी कॉलेज (Gargi College), स्कोर-  59.28
  • दयाल सिंह कॉलेज (Dyal Singh College), स्कोर- 58.55
  • शहीद राजगुरु कॉलेज ऑफ अप्लाइड साइंसेस फॉर विमेन (Shaheed Rajguru College of Applied Sciences for Women), स्कोर- 58.18
  • श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स (Sri Guru Gobind Singh College of Commerce), स्कोर- 57.79
  • जीसस एंड मैरी कॉलेज (Jesus & Mary College), स्कोर- 57.79
Also Read
View All

अगली खबर