DU : दिल्ली यूनिवर्सिटी स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्र जो ऑपरेशन सिंदूर के चलते मई 2025 में अपनी सेमेस्टर परीक्षाएं नहीं दे पाए थे उनके लिए यूनिवर्सिटी विशेष परीक्षा आयोजित करेगी।
DU : ऑपरेशन सिंदूर के चलते मई 2025 में अपनी सेमेस्टर परीक्षाएं नहीं दे पाने वाले दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। यूनिवर्सिटी ने मंगलवार को घोषणा करते हुए यह बताया है कि इन छात्रों को परीक्षा देने का एक विशेष मौका दिया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक, गुरप्रीत सिंह टुटेजा ने मंगलवार को दिए गए आधिकारिक बयान में कहा कि, 2024-25 शैक्षणिक वर्ष के प्रभावित स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्र अपनी छूटी हुई परीक्षाएं फिर से दे सकते है। यह परीक्षाएं 13, 14 और 15 मई को आयोजित की जाएगी।
यूनिवर्सिटी ने अपने आधिकारिक बयान में लिखा, सभी संबंधित छात्रों को सूचित किया जाता है कि विशेष परीक्षाओं के लिए गूगल फ़ॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2025 (गुरुवार) को रात 11:59 बजे तक है। साथ ही यूनिवर्सिटी ने यह साफ किया है कि यह विशेष प्रावधान केवल उन छात्रों के लिए है जो ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी परिस्थितियों के कारण परीक्षा नहीं दे पाए थे। इसलिए परीक्षा देने के लिए छात्रों को ऐसे वैध दस्तावेज़ी प्रमाण जमा करना होगा जिससे यह साबित हो सके कि वे ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी परिस्थितियों के कारण दिल्ली पहुंचने में असमर्थ थे।
नियंत्रक टुटेजा ने यह भी बताया कि, यह नई पहल छात्रों को अप्रत्याशित घटनाओं (जैसे कोई इमरजेंसी या अचानक आई परेशानी) के कारण पढ़ाई में होने वाले नुकसान से बचाने के लिए शुरु की गई है। साथ ही इस प्रक्रिया में निष्पक्षता बनाए रखने के लिए सभी चीज़ों का रिकॉर्ड भी रखा जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि, यह कदम कई छात्रों को फायदा पहुंचाएगा जिनके शैक्षणिक कार्यक्रम बाधित हो गए थे। इन पुनर्निर्धारित परीक्षा तारीकों की घोषणा परीक्षा शाखा करेगी और यह केवल सत्यापित आवेदकों पर लागू होगी।