DU Admission For PG Courses 2024: डीयू में दाखिले की आज आखिरी तारीख है। दाखिले के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्लूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये की राशि निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए पूरी खबर पढ़ें...
DU Admission For PG Courses 2024: अगर आपने भी ग्रेजुएशन कर लिया है और पोस्ट- ग्रेजुएशन करने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। दिल्ली विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स करने का आज आखिरी मौका है। डीयू में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण विंडो आज रात 11.59 बजे तक खुली रहेगी। इच्छुक उम्मदीवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन शुल्क और अन्य जानकारी के लिए पूरी खबर पढ़ें।
दिल्ली विश्वविद्यालय में पीजी कोर्सेज में दाखिला सीयूईटी पीजी (CUET PG) के आधार पर मिलेगा। इच्छुक और योग्य छात्र पंजीकरण कराके विश्वविद्यालय में दाखिला ले सकते हैं। अप्लाई करने के बाद 12 जून तक उम्मीदवार अपने एप्लिकेशन में सुधार कर सकेंगे। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, admission.uod.ac.in
डीयू में दाखिले (DU Admission 2024) के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्लूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये की राशि निर्धारित की गई है। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को केवल 100 रुपये का भुगतान करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश सीयूईटी पीजी के स्कोर के आधार पर मिलेगा। ऐसे छात्र जिन्होंने सीयूईटी पीजी 2024 नहीं दिया था, वे डीयू में दाखिला नहीं ले पाएंगे। डीयू पीजी प्रवेश 2024 के लिए योग्यता परीक्षा में न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री आवश्यक है। हालांकि, आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को 5% की छूट दी गई है।