शिक्षा

क्या आपको भी चाहिए स्टूडेंट लोन? इन आसान स्टेप की मदद से करें अप्लाई 

Education Loan: एजुकेशन लोन लेने के लिए जरूरी है कि आप जिस कोर्स में दाखिला ले रहे हैं वो जॉब ओरिएंटेड, डॉक्टरोल कोर्स, पीएचडी या डिप्लोमा आदि में से कोई एक होना चाहिए। साथ ही कॉलेज/विश्वविद्यालय मान्यता प्राप्त हो। साथ ही आपका भारतीय नागरिक होना जरूरी है और आपका शैक्षणिक करियर भी अच्छा होना चाहिए। 

2 min read

Education Loan: उच्च शिक्षा हासिल करना इतना आसान नहीं है। मेहनत के साथ साथ कई और चीजें होती हैं, जो आपकी राह आसान करती हैं। कई बार योग्य छात्र भी आर्थिक तंगी और फीस न भर पाने के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं। लेकिन ऐसे छात्रों की मुश्किलें आसान करने के लिए भारत में एजुकेशन लोन का सिस्टम बनाया गया है, जिसके तहत आप किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय के लिए लोन ले सकते हैं।

एजुकेशन लोन लेने के लिए जरूरी है कि आप जिस कोर्स में दाखिला ले रहे हैं वो जॉब ओरिएंटेड, डॉक्टरोल कोर्स, पीएचडी या डिप्लोमा आदि में से कोई एक होना चाहिए। साथ ही कॉलेज/विश्वविद्यालय मान्यता प्राप्त हो। साथ ही आपका भारतीय नागरिक होना जरूरी है और आपका शैक्षणिक करियर भी अच्छा होना चाहिए। 

स्टूडेंट लोन के लिए ऐसे अप्लाई करें (Education Loan)

  • एजुकेशन लोन के लिए बैंक/इंस्टीट्यूशन का चुनाव करें
  • इसके बाद लोन प्राप्त करने के लिए आवेदन फॉर्म भरें जो ऋणदाता की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं 
  • भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अनुसार, एजुकेशन लोन के लिए आवेदन विद्या लक्ष्मी पोर्टल www.vidyalakshmi.co.in के माध्यम से किया जाना है
  • आवेदन स्वीकार होने के बाद बैंक द्वारा आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जा सकता है, जिसमें संस्थान (जिसमें आप दाखिला लेने जा रहे हैं) और पढ़ाई-लिखाई से जुड़े बेसिक सवाल होते हैं 
  • आवेदक द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर बैंक तय करता है कि एजुकेशन लोन देना है या नहीं 
  • इसके बाद डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने की प्रक्रिया आती है 
  • सारी जानकारी वेरीफाई करने के बाद बैंक आपका लोन अप्रूव कर सकता है।

बैंक के जांच में क्या होता है? 

बैंक सारी जानकारियां जुटाने के बाद इसे वेरीफाई करता है। वेरिफिकेशन के बाद ही बैंक लोन अप्रूव करता है। एजुकेशन लोन में आवेदक के माता-पिता में से एक को गारंटर बनाया जाता है। गारंटर के स्कोर कार्ड की भी जांच होती है। इसके अलावा आवेदक को एक वचन पत्र देने के साथ आश्वासन पत्र पर हस्ताक्षर भी करने होते हैं। बैंक यह सब लोन निर्धारित अवधि के भीतर चुकाने की गारंटी के तौर पर करता है।

Updated on:
25 Jul 2024 02:52 pm
Published on:
25 Jul 2024 02:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर