NEET PG Counselling 2024 : उम्मीदवार 17 नवंबर तक काउंसलिंग के लिए Choice Filling कर सकते हैं। 17 नवंबर को शाम...
NEET PG Counselling 2024 : Medical College में दाखिले के लिए तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अहम खबर है। देशभर के मेडिकल कॉलेजों में पीजी कोर्स में नामांकन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शनिवार से च्वाइस फिलिंग के लिए पोर्टल को एक्टिव कर दिया गया है। इसके माध्यम से देशभर के नीट पीजी के 50 प्रतिशत सीटों के लिए काउंसलिंग की जाएगी। इस काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से पूरे देश में ऑल इंडिया कोटा की 50 फीसदी मेडिकल पीजी सीटों पर दाखिला होगा। जिसमें MD, MS जैसे कोर्स शामिल हैं।
Choice Filling के लिए सबसे पहले MCC की वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा।
रजिस्ट्रेशन क्रेडेंशियल लिंक के माध्यम से लॉगिन करना होगा।
मांगे गए जरुरी डिटेल को भरें।
इसके बाद कॉलेज और कोर्स के विकल्प का चयन करें।
अंत में फीस जमा करके सबमिट कर दें।
उम्मीदवार 17 नवंबर तक काउंसलिंग के लिए Choice Filling कर सकते हैं। 17 नवंबर को शाम 4 बजे से 11.55 बजे तक च्वाइस लॉक किया जा सकता है। इसके अलावा राउंड-1 के लिए पंजीयन की अंतिम तारीख भी 17 नवंबर ही है। इस काउंसलिंग से जुड़ी अन्य जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर देखा जा सकता है। एमसीसी नीट पीजी काउंसलिंग चार राउंड में आयोजित की जाएगी।