
PM Internship Scheme 2024
PM Internship Scheme 2024 Last Date : PM Internship Scheme 2024 के लिए जो भी इच्छुक युवा आवेदन करना चाहते हैं, वो कल यानी 10 नवंबर, 2024 से पहले आवेदन कर लें। क्योंकि इस स्कीम में आवेदन करने के लिए कल अंतिम तारीख है। इस स्कीम के तहत देश की टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलता है। आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाना होगा।
पीएम इंटर्नशिप स्कीम की शुरुआत केंद्र सरकार की ओर से देश के युवाओं को नौकरी के लिए तैयार करने के उद्देश्य से की गई है। इस योजना के तहत युवाओं को देश की टॉप 500 कंपनियों में Internship करने का मौका मिलेगा। सरकार का लक्ष्य है कि इस स्कीम से पांच साल में 1 करोड़ युवाओं को Internship करने की सुविधा मिले।
इस योजना के लिए वो सभी युवा आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास ग्रेजुएशन की डिग्री है। जिसमें बीए, बीएससी, बीफार्मा, बीकॉम, बीसीए, बीबीए जैसे विषय शामिल हैं। डिप्लोमा डिग्री ले चुके छात्र भी इस इंटर्नशिप का फायदा उठा सकते हैं। यहां एक बार ध्यान देने लायक है कि IIT,IIM, MBBS जैसे बड़े डिग्री धारक इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
PM Internship Scheme 2024 में आवेदन के लिए सबस पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल pminintership.mca.gov.in पर जाना होगा।
Register Link के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
मांगी गई जरुरी डिटेल को भरें।
फॉर्म भरने के बाद एक बार चेक कर लें और सबमिट कर दें।
भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लें।
Published on:
09 Nov 2024 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
