Free Computer Course: यूपी सरकार ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए मुफ्त कंप्यूटर कोर्स की घोषणा की है। इस कोर्स के लिए 12वीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।
Free Computer Course: 10वीं या 12वीं के बाद आप कंप्यूटर ट्रेनिंग प्रोग्राम की डिग्री हासिल कर के अच्छी कमाई कर सकते हैं। यदि आप फ्री में कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं तो यूपी सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। यूपी सरकार ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए मुफ्त कंप्यूटर कोर्स की घोषणा की है। इस कोर्स के लिए 12वीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।
यूपी के बस्ती जनपद में ‘ओ’ लेवल और सीसीसी कंप्यूटर की फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए केवल अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी से आने वाले कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। कोर्स के लिए किसी प्रकार की फीस नहीं देनी है। इस योजना का लाभ लेने के लिए 10 अक्टूबर से अप्लाई किया जा रहा है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर है।
इस योजना के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, obccomputertraining.upsdc.gov.in, आप इस वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें, इस कोर्स के पूरा होने पर कैंडिडेट्स को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
आवेदन पत्र भरने के बाद, आवेदकों को अपने एप्लिकेशन की हार्डकापी, डॉक्यूमेंट्स के साथ जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय, बस्ती में जमा करने होगा।