scriptक्या लाखों में होती है Trainee Doctor की सैलरी? जानिए  | MBBS Trainee Doctor Salary in India From Private College to Govt, check here | Patrika News
शिक्षा

क्या लाखों में होती है Trainee Doctor की सैलरी? जानिए 

Trainee Doctor Salary: अन्य क्षेत्र के मुकाबले मेडिकल के क्षेत्र में काम करने वाले ट्रेनी की स्टाइपेंड अच्छी होती है। हालांकि, स्टाइपेंड इस बात पर निर्भर करता है कि कैंडिडेट्स किस कॉलेज में सीट पाने में सफल हुए हैं।

नई दिल्लीOct 14, 2024 / 02:39 pm

Shambhavi Shivani

Trainee Doctor Salary: एमबीबीएस कोर्स में दाखिला के लिए होनी वाले प्रवेश परीक्षा NEET UG में इस बार करीब 24 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। मेडिकल कोर्स करने वालों की इच्छा होती है कि उनका सेलेक्शन MBBS में हो। इसके लिए वे दिन रात मेहनत करते हैं। MBBS की डिग्री हासिल करने के बाद भी डॉक्टरों को प्रैक्टिस के दौरान परफॉर्मेंस पर ध्यान देना होता है। 
MBBS की डिग्री पूरी करने के बाद कुछ लोगों की शुरुआत सरकारी अस्पताल से होती है तो वहीं बड़ी संख्या में युवा प्राइवेट अस्पताल का रुख करते हैं। प्रैक्टिस के दौरान डॉक्टरों को स्टाइपेंड भी दिया जाता है। अन्य क्षेत्र के मुकाबले मेडिकल के क्षेत्र में काम करने वाले ट्रेनी की स्टाइपेंड अच्छी होती है। हालांकि, स्टाइपेंड इस बात पर निर्भर करता है कि कैंडिडेट्स किस कॉलेज में सीट पाने में सफल हुए हैं। NMC भी यही कहता है कि ट्रेनी डॉक्टरों की स्टाइपेंड कई कारकों पर निर्भर करती है। बता दें, ट्रेनी डॉक्टर को रेजिडेंट डॉक्टर भी कहा जाता है। 
यह भी पढ़ें

‘अंदर से मन कुछ अच्छा नहीं लग रहा’ तो आपके लिए है Unhappy Leave, जानिए क्या है ये टर्म और कहां मिलती है ऐसी छुट्टी

क्या अलग-अलग जगहों पर सैलरी में फर्क है (Trainee Doctor Salary)

रेजिडेंट डॉक्टर मेडिकल जगत में अहम भूमिका निभाते हैं। रेजिडेंट डॉक्टरों की सैलरी विभिन्न राज्यों में अलग अलग होती है। कई बार एक ही राज्य के मेडिकल व प्राइवेट कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टरों की सैलरी में फर्क दिखता है। कई निजी कॉलेजों में स्पेशिलिटी के आधार पर स्टाइपेंड की राशि भी अलग-अलग होती है।
यह भी पढ़ें

कब जारी होगा UGC NET का रिजल्ट? जानिए

देश में 4 मेडिकल कॉलेज जो सबसे कम स्टाइपेंड देते हैं

  • यूपी – मेयो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज- 14 हजार/माह
  • बेंगलुरु- ईस्ट पॉइंट कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर- 15,000 रुपये/माह
  • पंजाब – आदेश इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च- 15,600 रुपये/माह)
  • लखनऊ- प्रसाद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (18000 रुपये/माह शामिल हैं 

Hindi News / Education News / क्या लाखों में होती है Trainee Doctor की सैलरी? जानिए 

ट्रेंडिंग वीडियो