शिक्षा

Google Internship 2025 : गूगल में काम करने का बेहतरीन मौका, अगर आपके पास है ये योग्यताएं तो मिल सकती है नौकरी

Google Internship 2025 : Google सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों को Internship करने का अवसर दे रहा है। छात्रों के पास गूगल...

2 min read

Google Internship 2025 : दुनिया में ऐसा ही कोई शख़्स होगा, जो गूगल में नौकरी नहीं करना चाहेगा। खासकर IT फील्ड से जुड़े युवा और इस फील्ड में काम रहे लोग गूगल में काम करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे होते हैं। अब Google सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों को Internship करने का अवसर दे रहा है। छात्रों के पास गूगल जैसी कंपनी के साथ काम करके बहुत कुछ सीखने और समझने का मौका मिल सकता है। साथ ही आगे नौकरी भी पक्की हो सकती है।

Google Internship 2025 : अपने कोर्स के अंतिम साल में होना जरुरी


Google Internship 2025 जनवरी 2025 से शुरू होगा। Google Winter Internship January 2025 के लिए छात्रों का बैचलर्स/ मास्टर्स डिग्री कोर्स के फाइनल ईयर या Computer Science में Dual Degree Program के छात्र भाग ले सकते हैं। जिन छात्रों का कोर्स 2025 में पूरा हो रहा है, बस वही इस Google Winter Internship January 2025 का भाग हो सकते हैं। इस इंटर्नशिप से जुड़ी अधिक जानकारी छात्र इस लिंक से देख या पढ़ सकते हैं। Google Winter Internship January 2025

Google Internship 2025 : ये योग्यताएं होनी जरुरी


छात्र का सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट या संबंधित टेक्निकल फील्ड में ट्रेनिंग और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का अनुभव अनुभव होना चाहिए।

C, C++, Java, JavaScript, Python या अन्य Programming Language में कोडिंग का अनुभव होना चाहिए।

अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए।

इसके अलावा भी कई योग्यताएं हैं, जो इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए चाहिए। इसे गूगल के नोटिफिकेशन में पढ़ा जा सकता है।

Google Internship 2025 : बेंगलुरु या हैदराबाद में करना होगा काम


यह इंटर्नशिप गूगल के बेंगलुरु और हैदराबाद के सेंटर पर उपलब्ध है। इस प्रोग्राम में चयनित उम्मीदवारों को इन्हीं दोनों में से किसी एक शहर में काम करने का मौका मिलेगा। इसमें अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन स्टेप बाय स्टेप फॉर्म को भर सकते हैं।

Also Read
View All
BTSC Recruitment 2025: डेंटल हीजिनिस्ट के 700 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें अप्लाई, सैलरी भी है बढ़िया

Today School Assembly Headlines: सरकार ने एयरलाइन कंपनियों पर लगाया फेयर कैप, बाबरी मस्जिद विवाद में अब क्या हुआ? जानें देश-दुनिया और की टॉप खबरें

Bigg Boss 19: अमाल मलिक, गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, जानिये टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से कौन कितना पढ़ा-लिखा, इन दो के पास है एमबीए की डिग्री

Baran: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के गृह जिले में ही शिक्षा के हाल बदहाल, सरकारी स्कूल की 4-5th क्लास की छात्रा नहीं पढ़ पाई हिंदी-इंग्लिश

Science City of India: भारत की साइंस सिटी जहां विज्ञान को जिया जाता है, जानिए कौन से शहर को माना जाता है भारत का साइंस हब

अगली खबर