Higher Education Loan: भारत हो या विदेश, संस्थानों में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद अगला कदम काउंसलिंग और फीस के भुगतान का होता है। ऐसे में दाखिले के लिए फीस कहां से लाएं, ये बड़ी चुनौती बन जाती है। लेकिन लोन की मदद से छात्र अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।
Higher Education Loan: विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में दाखिले का मौसम शुरू हो चुका है। रिजल्ट और काउंसलिंग पर छाए बादल छंटने लगे हैं। ऐसे में छात्रों का पूरा ध्यान कॉलेज के चयन पर है। हालांकि, दाखिला लेने से पहले फीस संबंधित प्लानिंग करनी होती है। कई बार योग्यता रखने के बाद भी कुछ छात्र पीछे हट जाते हैं। मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसे कोर्सेज की महंगी फीस चुकाने में कई मध्यमवर्गीय परिवार सक्षम नहीं हैं। लेकिन क्या आपको पता है उच्च शिक्षा के लिए लोन भी मिलता है? जी हां, उच्च शिक्षा लोन की मदद से छात्र अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।
भारत हो या विदेश, संस्थानों में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद अगला कदम काउंसलिंग और फीस के भुगतान का होता है। ऐसे में दाखिले के लिए फीस कहां से लाएं, ये बड़ी चुनौती बन जाती है। ऐसे छात्रों को एजुकेशन लोन (Education Loan) से बड़ी राहत मिलती है। अगर आप भी इस तरह के किसी लोन की प्लानिंग कर रहे हैं तो उससे पहले इसके बारे में जानकारी हासिल कर लें।