शिक्षा

ICAI CA September 2025 Result जारी, सीधे इस लिंक से देखें रिजल्ट, देखें टॉपर्स लिस्ट

ICAI CA September 2025 फाउंडेशन परीक्षा का आयोजन 16, 18, 20 और 22 सितंबर 2025 को किया गया था। इसके साथ ही अन्य कोर्सों का एग्जाम भी हुआ था। अब परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Nov 03, 2025
ICAI CA September 2025 Result Released(Image-Freepik)

Institute of Chartered Accountants of India(ICAI) ने सितंबर 2025 में आयोजित सीए परीक्षा का रिजल्ट 3 नवंबर को घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट icai.org या icai.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करना होगा। साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी गई है। इस खबर में टॉपर्स लिस्ट भी देखी जा सकती है।

सीए फाइनल सितंबर 2025 परीक्षा के टॉपर्स

AIRनामअंकप्रतिशत
1मुकुंद आगीवाल50083.33%
2तेजस मुंदडा49282.00%
3बकुल गुप्ता48981.50%

सीए इंटर सितंबर 2025 परीक्षा के टॉपर्स

AIRनामअंकप्रतिशत
1नेहा खुरवानी505/60084.17%
2कृति शर्मा503/60083.83%
3अक्षत बीरेंद्र नौटियाल500/60083.33%

सीए फाउंडेशन सितंबर 2025 परीक्षा के टॉपर्स

AIRनामअंकप्रतिशत
1एल. राजलक्ष्मी36090%
2प्रेम अग्रवाल35488.50%
3नील राजेश शाह35388.25%

ICAI CA September 2025: कब हुई थी आईसीएआई सीए सितंबर 2025 परीक्षा?

फाउंडेशन परीक्षा: 16, 18, 20 और 22 सितंबर 2025
इंटरमीडिएट (ग्रुप 1): 4, 7 और 9 सितंबर 2025
इंटरमीडिएट (ग्रुप 2): 11, 13 और 15 सितंबर 2025
फाइनल (ग्रुप 1): 3, 6 और 8 सितंबर 2025
फाइनल (ग्रुप 2): 10, 12 और 14 सितंबर 2025

ICAI CA September 2025 Result: ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट

रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर “CA Foundation/Intermediate/Final Result” लिंक पर क्लिक करें।
उसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें।
अब स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखेगा।
रिजल्ट को डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

Published on:
03 Nov 2025 01:48 pm
Also Read
View All
DSSSB Recruitment 2025: दिल्ली सरकार में एमटीएस के 714 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

India Oldest School Education Board: सीबीएसई और आईसीएसई नहीं, यह है भारत का सबसे पुराना स्कूल बोर्ड… क्या आप जानते हैं?

हुब्बल्ली रीजनल सेंटर को बुनियादी सुविधाओं की दरकार, गंगूबाई हनगल संगीत विश्वविद्यालय के छात्रों को क्लासरूम और हॉस्टल की कमी

UPSSSC Lekhpal Vacancy 2025: यूपी में लेखपाल के 7994 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया, सिलेबस और जरूरी तारीखें

School Assembly News Headlines, Dec 17 2025: पीएम मोदी को मिला ‘द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’, नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल और सोनिया गांधी को राहत, जान लें देश-विदेश की जरुरी खबरें

अगली खबर