ICSI CSEET 2025 परीक्षा, 5 जुलाई को रिमोट-प्रॉक्टेड मोड में आयोजित की जाएगी, जिसमें उम्मीदवार अपने घर से ही ऑनलाइन टेस्ट दे सकेंगे। संस्थान ने परीक्षा से जुड़ी जरूरी गाइडलाइंस, तकनीकी जरूरतें और परीक्षा के नियम जारी कर दिए हैं...पढ़ें पूरी खबर।
ICSI CSEET 2025 Guidelines: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) की ओर से आयोजित होने वाली CSEET (Company Secretary Executive Entrance Test) की जुलाई 2025 सत्र की परीक्षा अब नजदीक है। यह परीक्षा 5 जुलाई 2025, शनिवार को आयोजित की जाएगी और खास बात यह है कि परीक्षा रिमोट-प्रॉक्टेड मोड में होगी। यानी उम्मीदवार अपने घर या किसी शांत और एकांत स्थान से ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा दे सकेंगे।
परीक्षा को लेकर ICSI ने जरूरी दिशा-निर्देश, तकनीकी जरूरतें और कुछ सावधानियां भी जारी की हैं जिन्हें सभी छात्रों को ध्यानपूर्वक पढ़ना और पालन करना जरूरी है।
उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड और एक वैध सरकारी पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या वोटर आईडी) परीक्षा के दौरान अपने पास रखना होगा।
परीक्षा के दौरान कोई भी अन्य डाक्यूमेंट्स, किताब, नोटबुक, पेन, पेंसिल आदि उपयोग में नहीं लाए जा सकते।
परीक्षा के दौरान किसी अन्य व्यक्ति की उपस्थिति बिल्कुल भी मान्य नहीं होगी। अगर स्क्रीन पर कोई और दिखता है तो परीक्षा रद्द की जा सकती है।
किसी भी प्रकार की नकल या स्क्रीन की तस्वीर लेना, सवालों को जोर से पढ़ना या कैमरे से नजरें हटाना भी वर्जित है।
उम्मीदवारों को अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में Safe Exam Browser Lite (SEBLite) डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा।
इंटरनेट कनेक्शन स्थिर और तेज होना चाहिए। मोबाइल हॉटस्पॉट या कमजोर नेटवर्क से कनेक्ट न करें।
परीक्षा से पहले एक मॉक टेस्ट देना जरूरी है ताकि तकनीकी खामियों की पहचान हो सकें।
डिवाइस का कैमरा और माइक्रोफोन सेटिंग्स ठीक से काम करनी चाहिए और चेहरा व कमर तक की बॉडी प्रॉक्टर को साफ दिखाई देनी चाहिए।
उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पोर्टल में लॉगिन करना होगा।
परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद किसी को लॉगिन की अनुमति नहीं होगी।
परीक्षा के 90 मिनट पूरे होने से पहले उसे सबमिट नहीं किया जा सकता और बीच में कोई ब्रेक नहीं मिलेगा चाहे वह बायो-ब्रेक ही क्यों न हो।
मोबाइल फोन, टैबलेट, स्मार्टवॉच, हेल्थ बैंड, हेडफोन, ईयरफोन आदि।
किताबें, नोट्स, पेन-पेपर, कैलकुलेटर, या कोई भी लिखने-पढ़ने का सामान।
किसी भी प्रश्न या उत्तर का स्क्रीनशॉट लेना।
कोई बाहरी व्यक्ति परीक्षा कक्ष (या कमरे) में मौजूद होना।
हर पेपर (Paper 1, 2, 3, 4) में कम से कम 40% अंक जरूरी हैं।
कुल मिलाकर 50% अंकों के साथ उम्मीदवार परीक्षा पास माने जाएंगे।
नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी यानी गलत उत्तर पर अंक नहीं काटे जाएंगे।
ICSI ने सभी छात्रों से अनुरोध किया है कि वे परीक्षा से पहले गाइडलाइंस को ध्यान से पढ़ें, मॉक टेस्ट जरूर दें और परीक्षा के दिन समय से पहले तैयार रहें। किसी भी प्रकार की तकनीकी या व्यवहारिक गलती से आपका भविष्य प्रभावित हो सकता है।
अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए छात्र ICSI की आधिकारिक वेबसाइट www.icsi.edu पर विजिट कर सकते हैं।