शिक्षा

IDBI Bank Vacancy 2024 : एक हजार पदों के लिए निकली वैकेंसी, ग्रेजुएशन की डिग्री पर मिलेगी नौकरी

IDBI Bank Vacancy 2024 : इस भर्ती के माध्यम से Executive(Sales And Operation) के कुल 1 हजार पदों को भरा जाना है।

2 min read
IDBI Bank Vacancy 2024

IDBI Bank Vacancy 2024 : बैंक की नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए IDBI Bank बढ़िया मौका लेकर आई है। बैंक ने Executive(Sales And Operation) के कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.inपर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 नवंबर तय की गई है। साथ ही परीक्षा की संभावित तारीख 1 दिसंबर है। इस भर्ती के माध्यम स एकै पद भरे जाने हैं।

IDBI Bank Recruitment : कुल इतने पदों पर होगी भर्ती


इस भर्ती के माध्यम से Executive(Sales And Operation) के कुल 1 हजार पदों को भरा जाना है। जिसमें 448 पद General Category के लिया है। वहीं 94 पद अनुसूचित जनजाति और 127 पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। OBC के लिए 231 पद हैं। इसके अलावा PWD और EWS के लिए भी सीट आरक्षित है।

Bank Jobs : ऐसे करें आवेदन


उम्मीदवार सबसे पहले IDBI Bank की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाएं।


वेबसाइट के होम पेज पर Executive(Sales And Operation) 2025-26 ऑप्शन पर क्लिक करें।


पहले वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर लें।


जरुरी डिटेल के साथ फॉर्म को भर लें।


फॉर्म भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।

IDBI Bank Vacancy 2024 : ये होनी योग्यता


इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही आवेदन करने वाले की उम्र 20 से 25 साल के बीच होना चाहिए। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1,050 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। आरक्षित श्रेणी के लोगों को 250 रूपये आवेदन शुल्क देने होंगे।

Also Read
View All

अगली खबर