IDBI: इस भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं आयु सीमा की बात करें तो...
IDBI बैंक ने 2025-26 के लिए जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM), ग्रेड 'O' के कुल 676 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी की है। यह अवसर उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है जो बैंकिंग सेक्टर में करियर की तलाश कर रहे हैं। चयनित उम्मीदवारों को बढ़िया वेतन, के नौकरी दी जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन शुरू: 8 मई 2025
आवेदन की अंतिम तारीख: 20 मई 2025
ऑनलाइन परीक्षा की तारीख: 8 जून 2025 (रविवार)
उम्मीदवारों को सुझाव दिया गया है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करें और समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। IDBI बैंक ने JAM पद के लिए कुल 676 रिक्तियों की घोषणा की है। श्रेणीवार रिक्तियों की जानकारी बैंक की आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई है।
इस भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं आयु सीमा की बात करें तो 1 मई 2025 तक उम्मीदवार की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
IDBI की आधिकारिक वेबसाइट https://www.idbibank.in पर जाएं।
होमपेज पर "Careers" अनुभाग में जाएं।
“Current Openings” पर क्लिक करें और "Recruitment of Junior Assistant Manager" लिंक चुनें।
"Apply Online" पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया शुरू करें। रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आवश्यक व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी भरें।
सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
फॉर्म को सबमिट करने के बाद उसकी कॉपी सुरक्षित रखें।
CISF में भी भर्तियां निकली है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने महिला उम्मीदवारों के लिए हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इन भर्तियों को खेल कोटे के अंतर्गत भरी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकती हैं। आवेदन प्रक्रिया 11 मई से शुरू होकर 30 मई तक चलेगी।