IGNOU Admission 2025: अकैडमिक सेशन 2025 के लिए इग्नू ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे संबंधित सभी जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर-
IGNOU Admission 2025: इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जनवरी 2025 सत्र के लिए ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ODL) कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2025 है। बता दें, इग्नू कई तरह के यूजी, पीजी, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्सेज ऑफर करता है। इच्छुक कैंडिडेट्स इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
यूजीसी के नियमों (UGC Guidelines) के मुताबिक, इग्नू में दाखिला लेने के लिए फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट्स को अपना डीईबी आईडी (DEB ID) बनाना होगा। इसके अलावा योग्य छात्र एडमिशन कंफर्म होने के बाद राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) scholarships.gov.in पर भारत सरकार की छात्रवृत्ति के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
इग्नू में दाखिले के लिए नीचे बताए गए सभी दस्तावेज जरूरी हैं। ध्यान रहे कि ये सभी डॉक्यूमेंट्स स्कैन होने चाहिए-
ऑनलाइन कोर्स (Online Course Admission) में दाखिला लेने वाले छात्रों को नामांकन लेने से पहले अब UGC DEB (डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद विद्यार्थियों की वर्चुअल DEB ID तैयार हो जाएगी। इसी आईडी से ऑनलाइन कोर्स के ड्रॉपआउट छात्रों की निगरानी जाएगी। उनके कोर्स से लेकर प्रगति रिपोर्ट तक इस आईडी में दर्ज होगी। वहीं UGC भी इसी आईडी से ड्रॉपआउट छात्रों की ट्रैकिंग कर सकेगा। छात्र अपने एबीसी आईडी (अकैडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट आईडी) से अपना यूनिक डीईबी आईडी बना सकते हैं। दरअसल, UGC को काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि कुछ उच्च शिक्षण संस्थान गैर मान्यता प्राप्त ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग और ऑनलाइन कोर्सेज में छात्रों को दाखिला दे रहे हैं। इन फर्जी संस्थानों व फर्जी डिग्रियों पर लगाम भी कसेगी।